Edited By Chandra Prakash, Updated: 29 Oct, 2024 06:13 PM
गांव मक्कासर के ग्रामीणों ने मंगलवार को गांव में सूरतगढ़ फोरलेन पर डीएपी के कट्टों से भरे एक ट्रक को कालाबाजारी की आशंका में रोक लिया। आक्रोशित ग्रामीण ट्रक के आगे धरना देकर बैठ गए और कृषि विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर जांच करने की मांग की।
हनुमानगढ़, 30 अक्टूबर 2024 । गांव मक्कासर के ग्रामीणों ने मंगलवार को गांव में सूरतगढ़ फोरलेन पर डीएपी के कट्टों से भरे एक ट्रक को कालाबाजारी की आशंका में रोक लिया। आक्रोशित ग्रामीण ट्रक के आगे धरना देकर बैठ गए और कृषि विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर जांच करने की मांग की।
ग्रामीणों का आरोप था कि सोसायटी चेयरमैन के परिवार में उक्त ट्रक से कुछ कट्टे उतारे गए हैं। सूचना मिलने पर जंक्शन थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। अखिल भारतीय किसान सभा के ओम स्वामी ने कहा कि मंगलवार को डीएपी के थैलों से भरा एक ट्रक गांव में सोसायटी चेयरमैन के परिवार में आया। ट्रक में भरे करीब डेढ़ सौ कट्टे चेयरमैन के उक्त परिवार ने उतार लिए। यह कालाबाजारी का जीता जागता उदाहरण है। दूसरी तरफ किसानों को लेकर डीएपी के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
डीएपी की वजह से बिजाई कार्य प्रभावित हुआ तो आंदोलन होगा तेज
उन्होंने कहा कि यह तो ट्रेलर है। अगर डीएपी की वजह से बिजाई कार्य प्रभावित हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा। किसानों ने कहा कि किसान डीएपी के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। वहीं रात के अंधेरे में डीएपी की कालाबाजारी हो रही है। किसान को दो-दो, तीन-तीन कट्टे नहीं मिल रहे लेकिन किसी को डेढ़ सौ-दो सौ कट्टे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन भी किसानों की सुनवाई नहीं कर रहा। सरेआम भ्रष्टाचार हो रहा है।
कृषि विभाग के अधिकारी डीएपी की कमी की बात कह रहे हैं- सरपंच
सरपंच बलदेव सिंह ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी डीएपी की कमी की बात कह रहे हैं। बिजाई शुरू हो चुकी है। डीएपी के बिना किसान दर-दर की ठोकरें खा रहा है। आश्वासन के सिवाए अधिकारी कुछ नहीं दे रहे। डीएपी का रैक आया लेकिन वह सारा ब्लैक में दे दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो किसानों को मजबूरन आंदोलनात्मक कदम उठाना पड़ेगा। अगर रैक आया तो किसान रैक से एक थैला नहीं उठाने देंगे। सबसे पहले क्षेत्र के किसानों को डीएपी वितरण करेंगे। अगर किसान को डीएपी नहीं मिली तो प्रशासन की नाक में दम कर देंगे।
गांव मक्कासर में आया डीएपी के कट्टों से भरा ट्रक
किसानों ने बताया कि मंगलवार को डीएपी के कट्टों से भरा ट्रक गांव मक्कासर में आया। ट्रक में भरे कट्टे एक जमीदार के घर में उतारे गए। वहीं दूसरी तरफ किसानों में डीएपी को लेकर मारामारी का माहौल है। सुबह से शाम तक लाइन में लगने के बाद भी डीएपी नहीं मिल रही। उन्होंने आरोप लगाया कि धड़ल्ले से डीएपी की कालाबाजारी हो रही है। इसके खिलाफ किसान आंदोलन करेगा।