बहरोड़ विधायक बलजीत यादव को ग्रामीणों ने दिखाएं काले झंडे और लगाएं मुर्दाबाद के नारे |

Edited By Afjal Khan, Updated: 23 Sep, 2023 06:40 PM

villagers showed black flags to mla baljit yadav and raised slogans of murdabad

नीमराना तहसील एवं बहरोड विधानसभा क्षेत्र के गांव बिचपुरी में शनिवार दोपहर को बहरोड़ विधायक बलजीत यादव को ग्रामीणों के द्वारा काले झंडे दिखाकर मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। बहरोड़ विधायक बलजीत यादव आज विकास कार्यों के उद्घाटन के दौरान बिचपुरी गांव...

नीमराना तहसील एवं बहरोड विधानसभा क्षेत्र के गांव बिचपुरी में शनिवार दोपहर को बहरोड़ विधायक बलजीत यादव को ग्रामीणों के द्वारा काले झंडे दिखाकर मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। बहरोड़ विधायक बलजीत यादव आज विकास कार्यों के उद्घाटन के दौरान बिचपुरी गांव पहुंचे तो महिलाओं एवं ग्रामीणों के द्वारा काले झंडे दिखाकर मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। मामले की जानकारी में नीमराना पुलिस व बहरोड़ पुलिस का जाप्ता मौके पर मौजूद रहा। पुलिस जाप्ता के बीच विधायक बलजीत यादव के द्वारा गांव के प्रतिभाओं के द्वारा उद्घाटन करवाया गया। बिचपुरी सरपंच नरसिंह यादव ने बताया कि विधायक बलजीत यादव के द्वारा सांसद बालक नाथ के कोटे के द्वारा गांव में सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। जिस पर जबरदस्ती आकर विधायक बलजीत यादव के द्वारा पट्टीका लगाने आए। जबकि यह रोड भिवाड़ी विकास प्राधिकरण के द्वारा सांसद कोटे से बनवाया जा रहा था। ग्रामीणों का एक बिल्डर के साथ काफी समय से सरकारी जमीन को लेकर गतिरोध जारी है। गतिरोध को लेकर ग्रामीण महिला एवं पुरुष एक रात्रि व एक दिन थाने पर धरना दिया गया था ।विधायक बलजीत यादव उस दौरान ग्रामीणों के बीच मामले की जानकारी लेने के लिए भी ग्रामीणों के बीच नहीं पहुंचे ।जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त था।आज शनिवार को विधायक बलजीत यादव जबरदस्ती आकर रोड पर शिलान्यास की पट्टी लगा गए। ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों के द्वारा मामले को लेकर विधायक को काले झंडे दिखाये वही विधायक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए।

 

मामले को लेकर बहरोड़ विधायक बलजीत यादव से संपर्क करना चाहा तो उनके नंबर से संपर्क नहीं हो पाया वही साथी कार्यकर्ता वीरेन्द्र यादव का कहना है कि बिचपुरी गांव में ऐसा कुछ नहीं हुआ ग्रामीणों के द्वारा फूल बरसाए गए हैं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!