Edited By Chandra Prakash, Updated: 28 Jul, 2025 05:49 PM

जिले के सुनेल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बोलिया बुजर्ग में मनरेगा में मेटों द्वारा लगभग 6 माह से फर्जी मस्ट्रोल चलाकर मजदुरों से 6 लाख रुपए की अवैध वसूली की गई । यह फर्जी मस्ट्रोल सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक अभियंता की मिलीभगत से चली । विकास...
झालावाड़, 28 जुलाई 2025 । जिले के सुनेल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बोलिया बुजर्ग में मनरेगा में मेटों द्वारा लगभग 6 माह से फर्जी मस्ट्रोल चलाकर मजदुरों से 6 लाख रुपए की अवैध वसूली की गई । यह फर्जी मस्ट्रोल सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक अभियंता की मिलीभगत से चली । विकास अधिकारी के नाम का ज्ञापन अतिरिक्त विकास अधिकारी सत्येंद्र जैन को सौंपा । आवश्यक कार्रवाई हेतु एक प्रति जिला कलेक्टर को प्रेषित की गई ।
ज्ञापन में बताया गया कि पिछले 6 माह से मेटों द्वारा फर्जी मस्टरोल चलाकर लगभग 6 लाख रुपए की अवैध वसूली की गई । मेटों द्वारा सरपंच ग्राम विकास अधिकारी एवं सहायक अभियंता रमेश चंद वर्मा की मिलीभगत से फर्जी मस्टरोल चलाई गई ।
एमएमएस एप का नया वर्जन का भी निकाला तोड़
ग्रामीणों ने बताया कि मेटों ने सहायक अभियंता से मिलकर मनरेगा में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए नया वर्जन एमएमएस एप का भी तोड़ निकाल लिया । केवल दोनों समय उपस्थिति के समय मजदूर फोटो खिंचवाने के समय उपस्थित हो जाते है, फिर मौके से रवाना हो जाते है । फर्जी एमबी भरकर भुगतान खाते में आ जाता है।
निरीक्षण के नाम पर खाना पूर्ति
मनरेगा अधिनियम के अंतर्गत सहायक अभियंता रमेश चंद वर्मा निरीक्षण करने जाते उस समय मजदूरों को बुला लिया जाता है । उनके द्वारा फोटो खींचकर खाना पूर्ति की गई, जबकि मौके पर कोई कार्य नहीं हुआ ।