नाबालिग बालिका का अपहरण करते वीडियो वायरल, 15 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी पहाड़ी पुलिस के हाथ खाली, पुलिस पर खड़े हुए सवाल

Edited By Chandra Prakash, Updated: 24 Dec, 2024 04:33 PM

video of kidnapping of a minor girl goes viral

डीग जिले के पहाड़ी थाना कस्बे में थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर बोलेरो में सवार होकर आए हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए दिनदहाड़े एक दसवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लिया । अपहरणकर्ता नाबालिग बालिका को बोलेरो में डालकर...

 

रतपुर, 24 दिसंबर 2024 । डीग जिले के पहाड़ी थाना कस्बे में थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर बोलेरो में सवार होकर आए हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए दिनदहाड़े एक दसवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लिया । अपहरणकर्ता नाबालिग बालिका को बोलेरो में डालकर फरार हो गए । घटना की सूचना के बाद पहाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और गोपालगढ़ पुलिस के साथ मिलकर अपहरण कर्ताओं को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन 15 घंटे से ज्यादा का वक्त हो गया है नाबालिग बालिका का अपहरण हुए । इसके बावजूद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं । ना तो अपहरण कर्ताओं का कोई सुराग लगा है और ना ही अपहृत बालिका को अपहरण कर्ताओं से मुक्त कराया जा सका । ऐसे में  डीग जिले के पहाड़ी कस्बे में फिल्मी अंदाज में दिनदहाड़े हुई इस अपहरण की घटना ने पहाड़ी पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है । 

आपको बता दें कि सोमवार शाम को पहाड़ी कस्बे में उपखंड कार्यालय, तहसील व पहाड़ी थाने से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित केसरी सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा देने के बाद एक दसवीं कक्षा की छात्रा अपनी सहेलियों के साथ घर लौट रही थी । तभी अचानक फिल्मी अंदाज में बोलेरो गाड़ी में सवार आधा दर्जन बदमाश वहां आए और छात्रा को उसकी सहेलियों के बीच में से जबरन उठाकर गाड़ी डालकर ले गए । जब साथी छात्राएं अपनी सहेली को छुड़ाने का प्रयास किया तो बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग कर दी, जिससे छात्राएं घबरा गई और बदमाश अपहरण की घटना को अंजाम देने में सफल हो गए । दसवीं कक्षा की छात्रा को बोलेरो में पटककर गोपालगढ़ कस्बे की ओर भाग निकले । घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पहाड़ी पुलिस ने बदमाशों के गोपालगढ़ की तरफ भागने की सूचना मिलने पर गोपालगढ़ थाना पुलिस को भी सूचना दे दी । दोनों थानों की पुलिस ने मिलकर अपहरण कर्ताओं को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी । 

मिली जानकारी के अनुसार अपहृत हुई छात्रा का एक वर्ष पहले गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में विवाह हुआ था, विवाह के बाद से ही दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था । अपहृत छात्रा अपने मायके में ही रह रही थी और पढ़ाई कर रही थी । घटना को लेकर पहाड़ी थाना अधिकारी बनी सिंह ने बताया पुलिस की तीन टीमें गठित की गई है, बदमाशों की तलाश जारी है । सीसीटीवी फुटेज के आधार इनपुट जुटाए जा रहे हैं अभी तक कोई पुख्ता लोकेशन ट्रेस नहीं हुई है जल्द बदमाशों के चंगुल से छात्रा को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा । 

और ये भी पढ़े

    Related Story

      Trending Topics

      Afghanistan

      134/10

      20.0

      India

      181/8

      20.0

      India win by 47 runs

      RR 6.70
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!