Edited By Afjal Khan, Updated: 07 Dec, 2023 05:47 PM

प्रदेश में सीएम फेस को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच बीजेपी से'रिजॉर्ट पॉलिटिक्स' की बात सामने आई है.इस बीच बीजेपी से पूर्व विधायक हेमराज मीणा ने बड़े आरोप लगाए।हेमराज मीणा का कहना है कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह ने...
प्रदेश में सीएम फेस को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच बीजेपी से'रिजॉर्ट पॉलिटिक्स' की बात सामने आई है.इस बीच बीजेपी से पूर्व विधायक हेमराज मीणा ने बड़े आरोप लगाए।हेमराज मीणा का कहना है कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह ने विधायकों को राजस्थान में आपनो राजस्थान के एक रिजॉर्ट में रखा हुआ है.
बता दें कि फिलहाल वसुंधरा राजे राजधानी दिल्ली में हैं. जहां उनकी जेपी नड्डा से मुलाकात होनी है. इससे पहले सूत्रों से जानकारी आई थी कि राजे ने साफ कर दिया है कि वह हाईकमान का हर फैसला मानेंगी.
हाल ही में सांसद दुष्यंत सिंह पर किशनगंज विधायक ललित मीणा के पिता और पूर्व विधायक हेमराज मीणा ने ये आरोप लगाया उन्होंने कहा कि दुष्यंत सिंह ने बीजेपी के विधायकों को 'आपणों राजस्थान' रिजॉर्ट में रखा था.
किए दावे के मुताबिक, वहां झालावाड़ के 2 और बारां के 3 विधायकों को रखा गया था. हेमराज मीणा ने कहा बोला, जब मुझे पता चला तो मैं अपने बेटे को लाने गया था. वहां विधायक कंवरलाल ने कहा कि दुष्यंत सिंह से बात कराओ तब ले जाने दूंगा. फिर वह झगड़े पर उतारू हो गया. जब दुष्यन्त सिंह को फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया, फिर इसकी सूचना राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर को दी गई।
पूर्व विधायक हेमराज मीणा का दावा है कि इसके बाद सभी लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस बुलाई. तब वह विधायक और अपने बेटे ललित मीणा को लेकर आ पाए. कहा ये भी जा रहा हैं कि बाकी 4 विधायकों को वसुंधरा गुट ने कहीं और शिफ्ट कर दिया है.
नतीजे आने के बाद राजे की 'प्रेशर पॉलिटिक्स'
प्रदेश में जीत के बाद वसुंधरा राजे 'प्रेशर पॉलिटिक्स करती हुई दिखाई दे रही हैं। 50+ से ज्यादा विधायकों के साथ उन्होंने खाने पर मुलाकात की थी। इसके बाद वसुंधरा कैंप की और से दावा किया गया था कि उनके पास लगभग 68 विधायकों का साथ हैं। इसके अलावा कुछ निर्दलीय विधायको का भी साथ का दावा किया गया था. इसे वसुंधरा का शक्ति प्रदर्शन के रुप में देखा गया।
हालांकि, विधायकों से मुलाकात के बाद राजे ने फोन पर आलाकमान से बात की।इसमें उन्होंने साफ किया है कि वो पार्टी की अनुशासित कार्यकर्ता हैं और पार्टी की लाइन के बाहर कदम नहीं रखेंगी।इसके बाद बुधवार रात वे दिल्ली रवाना हुई।
राजस्थान में सीएम की रेस में कौन-कौन?
राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में कमल के कई चेहरे हैं. इसमें राजे के अलावा पहला नाम महंत बालकनाथ का है. जो तिजारा से विधानसभा पहुंचे। लिस्ट में दूसरा नाम दीया कुमारी का है ये दोनों लोकसभा सदस्य थे लेकिन अब इन्होंने इस्तीफा दे दिया हैं। इसके अलावा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ राज्यवर्धन सिंह का नाम उपमुख्यमंत्री के चर्चा में हैं।