बारां में बोले वसुंधरा राजे के बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह- संगठन को मजबूत करने का कार्य करे

Edited By Ishika Jain, Updated: 17 Mar, 2025 04:54 PM

vasundhara s son and mp dushyant said in baran work for the organization

भारतीय जनता पार्टी का होली मिलन समारोह और नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार का पदभार ग्रहण रविवार को शहर के सांसद कार्यालय पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बारां-झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह सम्मिलित हुए।

बारां। भारतीय जनता पार्टी का होली मिलन समारोह और नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार का पदभार ग्रहण रविवार को शहर के सांसद कार्यालय पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बारां-झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह सम्मिलित हुए। इस अवसर सांसद दुष्यंत सिंह और उपस्थित अतिथियों ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार को पदभार ग्रहण करवाया। इस मौके पर सांसद सिंह व जिलाध्यक्ष सिकरवार ने नवनिर्वाचित मण्डल अध्यक्षों का स्वागत किया और कार्यकर्त्ताओं के साथ फूलों से होली खेली।

सांसद दुष्यंत सिंह ने इस दौरान कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, रघुवीर सिंह कौशल जैसे नेताओं को अपना आशीर्वाद देकर जयपुर व दिल्ली भेजा और हाड़ौती का परचम लहराया। उन्होंने कहा कि वे जो भी हैं, उनकी पहचान भाजपा से हैं और बारां झालावाड़ से हैं। संगठन को मजबूत करने का कार्य हमें मिलकर करना है। सांसद सिंह ने बूथ स्तर को संभाल रहे कार्यकर्त्ताओं का लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में शानदार विजयश्री में भागीदारी निभाने हेतु आभार जताया। सांसद ने बारां को स्वच्छ पेयजल एवं कृषि हेतु परवन परियोजना का कार्य शीघ्रता से करवाने की बात कही और कहा कि भाजपा सरकार 36 कौम को साथ लेकर जिले में विकास की गति बढ़ाने हेतु प्रयासरत है और दिलों को जोड़कर क्षेत्र का विकास करने में कोई कसर नही छोड़ेंगे। 

जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवार ने कार्यकर्त्ताओं को कहा कि कार्यकर्त्ता का सम्मान ही उनका सम्मान है। उन्होंने कार्यकर्त्ताओं के हितों की रक्षा एवं उनके विधिपूर्ण कार्य करना उनका प्रमुख ध्येय कहा। पूर्व जिलाध्यक्ष नन्दलाल सुमन ने भी सम्बोधित किया। भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख सचिन सनाढ्य व सहप्रवक्ता योगेश राजौरा ने बताया कि कार्यक्रम में संगठन पर्व पर्यवेक्षक छगन माहुर, बारां विधायक राधेश्याम बैरवा, अन्ता विधायक कंवरलाल मीणा, जिला संगठन प्रभारी पारस जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजय, राजेन्द्र नागर, जगदीश मीणा व नन्दलाल सुमन, वरिष्ठ नेता यशभानु जैन, प्रेमनारायण सोनी, रामस्वरूप यादव, राजेश सिंघवी, डॉ. मजीद मलिक कमाण्डो, सुनील गालव, अजीत सिंह माथनी, सूर्यकांत शुक्ला, नागरिक बैंक चैयरमेन हरगोविंद जैन, जिला महामंत्री ब्रह्मानन्द शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख सारिका सिंह चौहान, पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल, उपजिला प्रमुख छीतरलाल मेघवाल, अंता पालिका चैयरमेन रामेश्वर खंडेलवाल, बारां प्रधान मोरपाल सुमन, अंता प्रधान प्रखर कौशल, छीपाबड़ौद प्रधान नरेश मीणा सहित अन्य नेता मंचासीन रहे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!