श्री चन्द्रभागा मेले के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों का हुआ आयोजन

Edited By Chandra Prakash, Updated: 16 Nov, 2024 05:13 PM

various competitions were organized under shri chandrabhaga fair

श्री चन्द्रभागा (कार्तिक) मेले के तहत जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों के तहत शुक्रवार को महिलाओं, बच्चों, किसानों के लिए विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

 

झालावाड़ 15 नवम्बर। श्री चन्द्रभागा (कार्तिक) मेले के तहत जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों के तहत शुक्रवार को महिलाओं, बच्चों, किसानों के लिए विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

PunjabKesari

साइकिल रैली निकाली, पर्यटकों के दल को कराया पर्यटक स्थलों का भ्रमण
सर्वप्रथम प्रातः 8.30 बजे गढ़ परिसर से खण्डिया चौराहा तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें साइक्लिंग वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों एवं विदेशी पर्यटकों ने भाग लिया। इस दौरान विदेशी पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों के दल को जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए गढ़ परिसर से रवाना किया गया।

PunjabKesari

मूंछ, साफा बंधन, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिताएं हुई आयोजित
श्री चन्द्रभागा मेले के दौरान पुरूषों के लिए मूंछ एवं साफा बंधन तथा महिलाओं के लिए रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें मूंछ प्रतियोगिता में धन्नालाल प्रथम, रामकिशन मीणा द्वितीय एवं बद्रीलाल तृतीय स्थान पर रहे। वहीं साफा बन्धन प्रतियोगिता में पवन सिंह प्रथम, जपेश गुप्ता द्वितीय व जगदीश चन्द्र तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता में प्रियंका गर्ग प्रथम, कल्पना राजपूत द्वितीय व अभिषी राठौर तृतीय स्थान पर रही। वहीं मेहन्दी प्रतियोगिता में कीर्ति प्रजापत प्रथम, पूजा कर्ण द्वितीय तथा खुशी प्रजापत तृतीय स्थान पर रही।
निर्णायक की भूमिका डॉ. अलीम बैग, प्रदीप पारीक, सुनिता यादव, कल्पना बिष्ट, रजनी लोखानी व अकबर खान ने निभाई।

PunjabKesari

झालावाड़ किसान शिरोमणी कार्यक्रम का हुआ आयोजन
श्री चन्द्रभागा मेले के तहत किसानों के लिए झालावाड़ किसान शिरोमणी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले से कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रगतिशील कृषक रूपचंद हीचर, देवीलाल गुर्जर धतुरिया, सत्यनारायण राठौर, बनवारी शर्मा, नंदलाल भील, जयेंद्र सिंह, फैजल खान, ममता बाई, मांगीलाल चावंडिया को सम्मानित कर स्मृति चिन्ह भेंट किए गये। कार्यक्रम में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चंद मीणा, कृषि अधिकारी चौथमल शर्मा, गोविंद नागर, सुनीता नागर, हरिशंकर कोली, डिप्टी पी डी आत्मा शालू मीना, सहायक कृषि अधिकारी मलखान मीणा व पर्यटन विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

PunjabKesari

हैल्दी बेबी शो का हुआ आयोजन
श्री चन्द्रभागा मेले के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला मैदान में हैल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया। जिसमें 0 से 2 वर्ष की श्रेणी में रूद्रांश राठौर पुत्र उषा राठौर प्रथम, पृथ्वी व्यास पुत्र विजेश द्वितीय व तनीषा पुत्री वंदना सुमन तृतीय स्थान पर रही। वहीं 2 से 5 वर्ष की श्रेणी में विपिन पुत्र संजू बाई प्रथम, विधि पुत्री सुनिता द्वितीय एवं सौम्या पुत्री निक्की तृतीय स्थान पर रही। विजेताओं को शिशु प्रजनन अधिकारी डॉ. मुकेश नागर द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान प्रतियोगिता प्रभारी प्रीतम शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!