भैंसों की पहचान का अनोखा पुलिसिया अंदाज़ !

Edited By Rahul yadav, Updated: 04 Dec, 2024 06:06 PM

unique police method of identifying buffaloes owner

जोधपुर शहर के बनाड़ थाना से बड़ा ही अजब गजब का मामला सामने आया है | दरअसल पुलिस की रात्रि गस्त के दौरान एक संदिग्ध वाहन को रुकवाया उस वहान को चेक किया तो उसमें तीन भैंसे थी | पुलिस ने वाहन चालक से भैंसो के बारे में जानकारी चाही तो वह घबरा गया इस पर...

जोधपुर शहर के बनाड़ थाना से बड़ा ही अजब गजब का मामला सामने आया है | दरअसल पुलिस की रात्रि गस्त के दौरान एक संदिग्ध वाहन को रुकवाया उस वहान को चेक किया तो उसमें तीन भैंसे थी | पुलिस ने वाहन चालक से भैंसो के बारे में जानकारी चाही तो वह घबरा गया इस पर पुलिस को संदेह हुआ और भैंसों को थाने लेकर आई । उसके बाद भैंसों के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया ताकि इन भैंसों के मालिक का पता लगाया जा सके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भैंसों का मालिक थाने पहुंचा और उसने बताया कि यह भैंसे मेरी है इस पर पुलिस उस मालिक से कहती है कि हम कैसे मान ले कि यह भैंसे आपकी है इसको लेकर के आपको कुछ प्रूफ देना होगा । इस पर मलिक ने कई फोटो वीडियो भी दिखाएं लेकिन पुलिस ने विश्वास नहीं किया, उसके बाद पुलिस को एक आइडिया दिमाग में आया | बनाड़ थाना के थाना अधिकारी प्रेम दान रतनू ने बताया की हमने मालिक से कहा कि इन भैंसों के बच्चों जिन्हें देसी भाषा में पाडिया बोला जाता हैं उनको लाया जाए अगर वह बच्चे अपनी मां के पास चले जाते हैं तो यकीन हो जाएगा कि यह भैंसे आपकी है | इस पर भैंसों के मालिक अपनी भैंसों के बच्चों को बनाड़ थाने लाया और उसके बाद उन बच्चों को छोड़ा जाता है, तब बच्चे उन भैंसों के पास जाकर दूध पीने लग जाते हैं | इस पर पुलिस को यकीन हो जाता है कि यह भैंसे इसी मलिक की है और उसके बाद उन भैंसों को मलिक को सुप्रद किया गया | और इस तरह पुलिस ने इस पूरे मामले को सुलझाया वैसे इन भैंसों का और तो कोई मालिक सामने नहीं आया था | लेकिन पुलिस ने यकीन करने के लिए मालिक से इस तरह का काम करवाया ताकि भैंसे उनके मालिक तक पहुंच सके ।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!