केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पहुंचे श्रीमहावीरजी मंदिर, भगवान महावीर के दर्शन कर की देश-प्रदेश में उन्नति की कामना

Edited By Ishika Jain, Updated: 26 Dec, 2024 03:23 PM

union minister piyush goyal reached shri mahavirji temple

प्रसिद्ध आस्था धाम श्रीदिगबर जैन अतिशय क्षेत्र में बुधवार को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भगवान महावीर के दर्शन कर देश व प्रदेश की उन्नति की कामना की। केंद्रीय मंत्री ने भगवान की धोक लगाई और मंदिर पुजारी ने विधि विधान से पूजा...

करौली : प्रसिद्ध आस्था धाम श्रीदिगबर जैन अतिशय क्षेत्र में बुधवार को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भगवान महावीर के दर्शन कर देश व प्रदेश की उन्नति की कामना की। केंद्रीय मंत्री ने भगवान की धोक लगाई और मंदिर पुजारी ने विधि विधान से पूजा अर्चना संपन्न कराई। सपत्नीक आए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मूलनायक भगवान महावीर प्रतिमा के सामने श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना संपन्न कर भगवान महावीर स्वामी की 108 परिक्रमा भी लगाई। केंद्रीय मंत्री ने करीब 2 घंटे तक पूजा विधान किए।

जन शताब्दी एक्सप्रेस से करीब 4:30 बजे केंद्रीय मंत्री रेलवे स्टेशन से जैन मन्दिर पहुंचे। गौरतलब है कि केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल प्रतिवर्ष भगवान महावीरजी के दर्शन करने आते हैं। इस मौके पर जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना, पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय, सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा, करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, लोकसभा प्रत्याशी रहीं इंदु देवी जाटव, प्रबंध समिति अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल, हिंडौन एसडीएम हेमराज गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिण्डौन सत्येन्द्र पाल सिंह, हिण्डौन पुलिस उपाधीक्षक गिरधर सिंह, तहसीलदार हरसहाय मीना आदि अधिकारी मौजूद रहे। थाना अधिकारी कैलाश चंद सामरी ने बताया कि इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करीब 125 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहे।

कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर सौंपे ज्ञापन 

इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय मंत्री का माला-साफा पहनाकर स्वागत किया। करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने मदनमोहनजी महराज का प्रसाद भेंट किया। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष ईश्वर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। साथ ही कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में उद्योग धंधे। विकसित करने, तीर्थ क्षेत्र के विकास सहित रेलवे संबंधी मुय समस्याओं का ज्ञापन सौंपा, जिसमें स्वराज एक्सप्रेस, कोटा -पटना एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस, नंदा,देवी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन पर ठहराव कराने की मांग की।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!