केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर के नालबड़ी में सिंजेंटा कंपनी द्वारा सीएसआर के तहत बनाई गई 18 स्कूल लाइब्रेरियों का किया लोकार्पण

Edited By Chandra Prakash, Updated: 16 Jul, 2025 01:40 PM

union minister arjun ram meghwal inaugurated libraries

बीकानेर जिले के नालबड़ी गांव में केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत सिंजेंटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित की गई 18 राजकीय विद्यालयों की पुस्तकालयों का लोकार्पण किया। यह कार्य...

बीकानेर, 16 जुलाई 2025 । बीकानेर जिले के नालबड़ी गांव में  केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत सिंजेंटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित की गई 18 राजकीय विद्यालयों की पुस्तकालयों का लोकार्पण किया। यह कार्य अर्पण सेवा संस्थान के सहयोग से ‘ज्ञान दीपिका परियोजना’ के अंतर्गत संपन्न हुआ। इन पुस्तकालयों में आवश्यक संसाधन जैसे 243 पुस्तक रैक, 480 कुर्सियाँ, 123 टेबलें, 17 कंप्यूटर सेट और सैकड़ों किताबें उपलब्ध करवाई गई हैं, जिससे लगभग 5,446 विद्यार्थियों को लाभ होगा। इस कार्य पर लगभग 80 लाख रुपये की राशि सीएसआर मद से व्यय की गई है। ये पुस्तकालय कालू, गजनेर, कोलायत, सिंथल, कानासर, पांचू, डूंगरगढ़, लूणकरणसर, रासीसर और नालबड़ी सहित सात ब्लॉकों के 18 सरकारी स्कूलों में विकसित किए गए हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि यह पुस्तकालय ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा और प्रगति का माध्यम बनेंगे। उन्होंने कहा कि अच्छी किताबें और अध्ययन का सकारात्मक वातावरण बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करता है, जिससे वे न केवल परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हैं बल्कि जीवन के विभिन्न मोर्चों पर भी आगे बढ़ने की प्रेरणा पाते हैं।

इस अवसर पर मेघवाल ने नालबड़ी गांव में जल्द ही बालिकाओं के लिए उच्च माध्यमिक विद्यालय खोलने की घोषणा भी की। उन्होंने मौके से ही माध्यमिक शिक्षा निदेशक से फोन पर बात कर इसकी प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए और ग्रामीणों से स्कूल के लिए भूमि उपलब्ध कराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय का भवन सीएसआर मद से बनवाकर शिक्षा विभाग को संचालन के लिए सौंपा जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान श्री मेघवाल ने नालबड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तैयार पुस्तकालय का फीता काटकर उद्घाटन किया और विद्यार्थियों से संवाद किया।  इसके साथ ही उन्होंने अन्य 17 विद्यालयों के प्राचार्यों को पुस्तकालय उन्नयन कार्य की शिलापट्टिकाएं भी सौंपीं।

कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी  डॉ रामगोपाल शर्मा ने कहा कि सिंजेंटा की यह पहल विद्यार्थियों के लिए अध्ययन का समृद्ध वातावरण तैयार करेगी। सिंजेंटा की ओर से डॉ. मल्लिका वर्मा ने सीएसआर के तहत चल रही गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर मीडिया से संवाद करते हुए केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने चुनाव आयोग द्वारा हाल ही में शुरू किए गए विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) को एक नियमित प्रक्रिया बताया। उन्होंने कहा कि इसे राजनीतिक चश्मे से देखना गलत है। कांग्रेस और राहुल गांधी इस प्रक्रिया को अनावश्यक रूप से राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि यह देशभर में मतदाता सूची को अद्यतन करने की एक सामान्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि मामला अब सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, ऐसे में सभी को न्यायालय के निर्णय की प्रतीक्षा करनी चाहिए। 
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!