राजसमंद में ट्रक खाई में गिरा, तीन लोगों की की मौत

Edited By Chandra Prakash, Updated: 07 Dec, 2024 08:32 PM

truck fell into a ditch in rajsamand three people died

राजस्थान के राजसमंद जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात राशन से भरा ट्रक 30 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिससे तीन श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रात करीब 12 बजे भगत तलाई की नाल के पास हुआ।...

 

दयपुर/राजसमंद, 7 दिसम्बर 2024 । राजस्थान के राजसमंद जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात राशन से भरा ट्रक 30 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिससे तीन श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।  यह हादसा रात करीब 12 बजे भगत तलाई की नाल के पास हुआ। एफसीआई गोदाम से गेहूं के कट्टे लेकर निकला ट्रक चारभुजाजी होते हुए केलवाड़ा की ओर जा रहा था। धोला की ओड़ नामक स्थान पर एक तीखे मोड़ पर ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।  

ट्रक में राशन के कट्टों के ऊपर तीन श्रमिक बैठे थे, जबकि ड्राइवर समेत तीन लोग केबिन में सवार थे। खाई में गिरने के बाद राशन के भारी कट्टों के नीचे दबने से तीनों श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले तीनों श्रमिक सलूम्बर जिले के निवासी थे। इनमें लालू (40) पुत्र लखमा मीणा, निवासी लालपुरा (लसाड़िया), हीरा (23) पुत्र नारायण मीणा निवासी लालपुरा (लसाड़िया) और प्रकाश (26) पुत्र कालू मीणा निवासी घाटा (लसाड़िया) हैं।  इनके शवों को चारभुजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है। दुर्घटना में घायल तीन व्यक्तियों का इलाज केलवाड़ा के सरकारी अस्पताल में जारी है। घायलों में खेमराज (28) पुत्र देवा मीणा निवासी लालपुरा (लसाड़िया), कालू (60), पुत्र पेमा मीणा निवासी लालपुरा (लसाड़िया) और प्रकाश (32) पुत्र देवीलाल मीणा निवासी भटेवर, कुराबड़ (उदयपुर) शामिल हैं। 
 
घटना की सूचना मिलते ही कुंभलगढ़ पुलिस उपाधीक्षक ज्ञानेंद्रसिंह राठौड़ ने रात में ही घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। शनिवार सुबह अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र पारीक भी मौके पर पहुंचे और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । रसद विभाग के अधिकारी रणजीत सिंह के अनुसार, ट्रक एफसीआई के गोदाम से गेहूं भरकर केलवाड़ा की राशन दुकान पर पहुंचने वाला था। हादसे की सूचना मिलने पर खाद्य निगम से जुड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मृतकों और घायलों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को खाई से निकालने के प्रयास जारी हैं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!