महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित, बापू के सत्य और अहिंसा के मार्ग को अपनाने का आह्वान

Edited By Chandra Prakash, Updated: 30 Jan, 2025 04:27 PM

tribute meeting held on death anniversary of mahatma gandhi

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय, में पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। कांग्रेसजनों ने इस दिन को शहीदी दिवस के रूप में मनाते हुए बापू को श्रद्धासुमन अर्पित किए। सभा की शुरुआत महात्मा गांधी के...

हनुमानगढ़, 30 जनवरी (बालकृष्ण थरेजा):  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय, में पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। कांग्रेसजनों ने इस दिन को शहीदी दिवस के रूप में मनाते हुए बापू को श्रद्धासुमन अर्पित किए। सभा की शुरुआत महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने और दो मिनट का मौन रखकर हुई। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी का जीवन सत्य और साहस की अद्वितीय मिसाल है। उन्होंने पूरे देश को प्रेम और अहिंसा के साथ जीने का मार्ग दिखाया। दादरी ने कहा, बापू ने भारत को स्वतंत्रता दिलाने के लिए संघर्ष किया और सिखाया कि सच्चाई के लिए लड़ाई अहिंसा के रास्ते पर चलकर भी जीती जा सकती है। आज उनकी शिक्षाओं को आत्मसात करने की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है। 

कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए जिला प्रमुख कविता मेघवाल ने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या के बावजूद उनके विचार आज भी जीवित हैं और करोड़ों लोगों को प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा भले ही वर्तमान समय में गांधीजी के आदर्शों को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा हो, लेकिन अंतत: सत्य, अहिंसा और प्रेम की जीत सुनिश्चित है। सभा में मौजूद नेताओं ने कार्यकर्ताओं से महात्मा गांधी के दिखाए मार्ग पर चलने और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। नेताओं ने कहा कि आज के सामाजिक और राजनीतिक परिदृश्य में गांधीजी के सिद्धांत और भी अधिक प्रासंगिक हो गए हैं। कार्यक्रम में संगठन महामंत्री गुरमीत सिंह चंदड़ा, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, उपाध्यक्ष तरुण विजय, महामंत्री हरप्रीत सिंह ढिल्लों, जयराम ढुकिया, विजय गोंद, यादवेन्द्र शर्मा समेत कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 सभी ने महात्मा गांधी के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए उनके विचारों और सिद्धांतों को समाज में व्यापक रूप से फैलाने का संकल्प लिया। इसी प्रकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के मौके पर गुरुवार को जिला एवं उपखण्ड स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट परिसर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर कानाराम, अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदी लाल मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओपी बिश्नोई, उपखण्ड अधिकारी मांगीलाल सुथार, सीडीईओ पन्नालाल कड़ेला, डीईओ हंसराज जाजेवाल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रामधुनी का गान किया। साथ ही महात्मा गांधी का प्रिय भजन हे राम सुनाया। कार्यक्रम के अंत में शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। मंच संचालन भीष्म कौशिक ने किया।

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

193/2

18.4

Delhi Capitals

203/8

20.0

Gujarat Titans need 11 runs to win from 1.2 overs

RR 10.49
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!