Naresh Meena Slapped SDM – Naresh Meena की SDM कोर्ट में पेशी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Edited By Raunak Pareek, Updated: 15 Nov, 2024 04:29 PM

tonk sdm naresh meena thappad kand live court presentation today

टोंक में एसडीएम नरेश मीणा द्वारा पुलिस अधिकारी को थप्पड़ मारने की घटना के बाद इलाके में हिंसा और विरोध प्रदर्शन भड़क उठे हैं। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाई है और नरेश मीणा को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। टोंक में जगह-जगह पुलिस तैनात है ताकि...

टोंक में चुनावी ड्यूटी पर तैनात एसडीएम नरेश मीणा के खिलाफ थप्पड़ कांड के बाद स्थिति बहुत ही तनावपूर्ण बन गई है। इस घटना के बाद नरेश मीणा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, लेकिन उनके समर्थकों ने सड़क पर हिंसा फैलाना शुरू कर दिया। विरोध में हाईवे पर आगजनी और सड़क जाम की घटनाएं सामने आई हैं। हालांकि, पुलिस के तुरंत हस्तक्षेप से किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है।  

कड़ी सुरक्षा के बीच नरेश मीणा की पेशी :-
नरेश मीणा को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी तरह की अशांति से निपटा जा सके। हालात की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने एक अज्ञात थाने में नरेश मीणा को सुरक्षित रखा है। वहीं, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उन्हें कोर्ट में पेश करने पर भी विचार किया जा रहा है।

किरोड़ी लाल मीणा का प्रयास :-
नरेश मीणा के समर्थकों के विरोध को लेकर बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उन्हें समझाया कि हिंसा से कोई हल नहीं निकलेगा, और शांति बनाए रखने की अपील की। उनकी कोशिशों के बावजूद विरोध प्रदर्शन जारी रहा, लेकिन प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है।

आगजनी और सड़क जाम :-
थप्पड़ कांड के बाद से आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं। उपद्रवियों ने सरकारी वाहनों को आग लगा दी और कई मोटरसाइकिलें भी जला दीं। इस बीच, कलेक्टर डा. सौम्या झा और एसपी विकास सांगवान ने समरावता गांव का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। दोनों अधिकारी प्रशासनिक कार्रवाई कर रहे हैं, ताकि स्थिति पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके।  

फिलहाल टोंक में शांति :-
अलीगढ़ में उपद्रवियों द्वारा किया गया सड़क जाम अब पूरी तरह से खुल चुका है। यातायात व्यवस्था भी सामान्य हो गई है। हालांकि, टोंक जिले में हालात अभी भी तनावपूर्ण हैं, लेकिन प्रशासन और पुलिस की मुस्तैदी से स्थिति काबू में है। नरेश मीणा के खिलाफ अब तक 25 मामले दर्ज हो चुके हैं, और उनके खिलाफ कई गंभीर आरोप हैं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!