गणिनी आर्यिका गौरवमती माताजी का समाधि दिवस कल, चूलगिरी स्थित समाधि स्थल पर जुटेंगे श्रद्धालु और चढ़ाएंगे पुष्पचक्र, देगे विन्यांजली

Edited By Chandra Prakash, Updated: 30 Aug, 2024 04:50 PM

tomorrow is the samadhi day of ganini aryika gauravmati mataji

दिगंबर जैन धर्म की विख्यात गणिनी प्रमुख आर्यिका 105 सुपार्श्वमती माताजी की शिष्या, मध्यलोक सृजनिका, शिष्योत्तमा श्रमणी, डॉ.पूज्य गणिनी आर्यिका गौरवमति माताजी का समाधि दिवस शनिवार को सुबह 9.15 बजे से आगरा रोड़ स्थित अतिशय क्षेत्र चुलगिरि में स्थित...

यपुर, 30 अगस्त 2024 । दिगंबर जैन धर्म की विख्यात गणिनी प्रमुख आर्यिका 105 सुपार्श्वमती माताजी की शिष्या, मध्यलोक सृजनिका, शिष्योत्तमा श्रमणी, डॉ.पूज्य गणिनी आर्यिका गौरवमति माताजी का समाधि दिवस शनिवार को सुबह 9.15 बजे से आगरा रोड़ स्थित अतिशय क्षेत्र चुलगिरि में स्थित माताजी के समाधि स्थल पर श्रद्धा-भक्ति पूर्वक मनाया जाएगा। इस दौरान श्रद्धालुगण और गुरु मां सुपार्श्व -गौरव भक्त मंडल के सभी सदस्य एकत्रित होंगे । इस अवसर समाधि स्थल पर जलाभिषेक किया जाएगा, इसके पश्चात अष्ट द्रव्यों के साथ गुरु पूजन कर पुष्पचक्र चढ़ाया जाएगा। फिर विन्यांजली स्वरूप श्रद्धांजलि दी जाएगी और अंत में आरती की जाएगी।

PunjabKesari

अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि गणिनी आर्यिका गौरवमती माताजी की समाधि भाद्रपद कृष्ण त्रयोदशी के दिन रात्रि 11.22 बजे भट्टारक जी की नसियां में विराजमान आचार्य सुनील सागर महाराज सहित 60 से अधिक दिगंबर जैन संतों और साध्वियों के सानिध्य में हुई थी, उस दिन 25 अगस्त 2022 का दिन था, किंतु जैन धर्म में तिथियों का महत्वपूर्ण स्थान होता है । जैन धर्म के सभी पर्व तिथियों पर ही मनाए जाते है , इसलिए इस बार भाद्रपद कृष्ण त्रयोदशी शनिवार, 31 अगस्त 2024 को आ रही है । इसी दिन पूज्य गौरवमती माताजी का समाधि दिवस मनाया जाएगा। शनिवार को माताजी की द्वितीय पुण्य तिथि है इस दौरान प्रभात सिंघई, राजेंद्र बड़जात्या, अजीत पाटनी, प्रवीण बड़जात्या, राजेश सेठी, मनोज जैन, अमित जैन, मनोज गोधा, संजय कासलीवाल, आशीष गोधा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण शामिल होंगे।
 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!