उप मुख्यमंत्री ने की सवाईभोज प्रेम-सरोवर के सौंदर्यीकरण, लाइट एंड साउंड-शो और देवनारायण बालिका सह-आवासीय छात्रावास की घोषणा

Edited By Chandra Prakash, Updated: 04 Feb, 2025 04:28 PM

today is the 1113th birth anniversary of lord shri devnarayan ji

भगवान श्री देवनारायण जी की 1113वीं जयंती पर भीलवाड़ा के आसींद में कार्यक्रम आयोजित हुआ । इस दौरान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आसींद में आयोजित भगवान श्री देवनारायण जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की ।

आसींद/जयपुर, 04 फरवरी 2025। भगवान श्री देवनारायण जी की 1113वीं जयंती पर भीलवाड़ा के आसींद में कार्यक्रम आयोजित हुआ । इस दौरान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आसींद में आयोजित भगवान श्री देवनारायण जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की । 

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि 'भगवान श्री देवनारायण हम सभी के प्रेरणापुंज हैं’, उन्होंने हमारी संस्कृति और सभ्यता की रक्षा करते हुए समाज को जोड़ने के लिए आदर्श स्थापित किया और हमेशा सेवा और जनकल्याण को प्राथमिकता दी। यही वजह है कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति के मन में उनके प्रति आस्था है। भगवान देवनारायण ने बेसहारा, दीन-दुखियों की मदद तथा गौ रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया और समाज में प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया। 

दिया कुमारी मंगलवार को आसींद में भगवान श्री देवनारायण जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री देवनारायण जी ने समाज में फैली बुराईयों को समाप्त किया, समरसता और सद्भाव का वातावरण बनाया और समाज के विभिन्न वर्गों को साथ जोड़ते हुए एक आदर्श स्थापित किया। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज का राष्ट्र निर्माण और संस्कृति की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पन्ना धाय जी का त्याग हमारे लिए प्रेरणादायी है। आराध्य देव भगवान श्री देवनारायण जी गौरक्षक थे और यह गर्व की बात है कि समाज आज भी परम्पराओं को निभाते हुए गौरक्षा, गौपालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जो कि प्रेरणादायी है। गुर्जर समाज में शिक्षा को लेकर काफी रूझान बढ़ा है। पशुधन और कृषि हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था का प्रमुख हिस्सा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार किसानों और पशुपालकों के उत्थान के लिए विशेष कार्य कर रही है। चाहे किसान सम्मान निधि हो, फसल बीमा सुरक्षा हो, डेयरी संघों का विकास हो, या फिर पशुधन की रक्षा हो की बात हो, सभी क्षेत्रों में योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि जब मैं सवाईमाधोपुर से विधायक थी तब वहां बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु मकसुदनपुरा में भगवान देवनारायण आवासीय विद्यालय की स्वीकृति मिली थी जिसमें बड़ी संख्या में बालिकाएं अध्ययनरत है जो क्षेत्र और समाज का नाम रोशन कर रही है। देव नारायण बोर्ड भी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समाज कल्याण के कार्य कर रहा है। पिछले बजट में सात आवासीय विद्यालयों और छात्रावासों की घोषणा की गई थी जिनके कार्य प्रगति पर है।

राज्य की डबल इंजन सरकार मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर अग्रणी राजस्थान की दिशा में कार्य कर रही है। सड़कों का नेटवर्क और धार्मिक स्थलों व पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि भगवान देवनारायण जी से जुड़े हुए स्थलों, श्री सवाईभोज मंदिर आसीन्द, मालासेरी डूंगरी और पर्यटन गांव देवमाली को विकसित किया जाएं। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से सवाई भोज मंदिर आसीन्द, साडू माता जी की बावडी, मालासेरी डूंगरी और गढ-गोठा, बढनगर के विकास कार्यों के लिए एक सौ पचास करोड की डीपीआर तैयार कर भारत सरकार को स्वीकृति हेतु भेज दी गई है।

उन्होंने कहा कि हम विकास भी, विरासत भी के मंत्र को आत्मसात करते हुए चल रहे हैं। आज एक ओर हमारे तीर्थों का विकास हो रहा है, तो दूसरी ओर शहरों में हाइटेक इन्फ्रास्ट्रक्चर भी तैयार हो रहा है।

इस दौरान दिया कुमारी ने सवाई भोज प्रेम-सरोवर का निरीक्षण कर पर्यटन और सांस्कृतिक दृष्टि से बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरोवर के सौंदर्यीकरण, लाइट एंड साउंड शो और बालिकाओं को बेहतर शिक्षा एवं रहने की सुविधाएं प्रदान करने हेतु देवनारायण बालिका सह-आवासीय छात्रावास की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से ना केवल हमारे धार्मिक स्थलों के सौंदर्य को बढ़ाने में मदद मिलेगी, बल्कि सामाजिक और शैक्षिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। राज्य सरकार प्रदेश की गौरवशाली विरासत को सुरक्षित करने और मंदिरों के लिए सौंदर्यकरण एवं सुविधाएं विकसित करने के लिए प्राथमिकता से कार्य कर रही हैं।

इस दौरान दिया कुमारी ने भगवान देवनारायण मंदिर में दर्शन किए एवं यज्ञ कुंड में आहुति देकर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि एवं खुशहाली हेतु प्रार्थना की। उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित गौशाला में गौ सेवा की और रक्तदान शिविर में भी सम्मिलित हुई।

कार्यक्रम में सुरेश दास महाराज, राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, विधायक जब्बरसिंह सांखला व उदयलाल भड़ाना, पूर्व राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, चेयरमैन देवीलाल साहू, उप प्रधान सुखलाल गुर्जर सहित जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

194/3

19.0

Delhi Capitals

203/8

20.0

Gujarat Titans need 10 runs to win from 1.0 overs

RR 10.21
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!