Edited By Chandra Prakash, Updated: 05 Aug, 2024 09:05 PM
लालसोट तहसील के शिवसिंहपुरा में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 11 ए पर बड़ा हादसा होने का मामला सामने आया । इस भीषण सड़क हादसे में नायब तहसीलदार, पटवारी सहित गिरदावर की मौत हो गई, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई । वहीं इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से...
दौसा, 5 अगस्त 2024 । लालसोट तहसील के शिवसिंहपुरा में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 11 ए पर बड़ा हादसा होने का मामला सामने आया । इस भीषण सड़क हादसे में नायब तहसीलदार, पटवारी सहित गिरदावर की मौत हो गई, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई । वहीं इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । हालांकि सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जबकि शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है ।
बता दें कि तेज रफ्तार डंपर से गाड़ी की आमने सामने की भिड़ंत में लालसोट विधानसभा के निर्झरना नायब तहसीलदार गिरिराज शर्मा , गिरदावर दिनेश शर्मा समेत पटवारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया । बताया जा रहा है कि तीनों ही सरकारी काम से जा रहे थे । जहां रास्ते में डंपर से तेज भिड़ंत होने के कारण गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और गाड़ी में सवार तीन लोगों की मौत हो गई व तीन लोग घायल हो गए । ऐसे में गंभीर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया । उधर मौत की सूचना के बाद तीनों मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया । जहां परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।
हालांकि दौसा में हुई भी भीषण सड़क दुर्घटना पर राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने शोक संवेदना जताई है । राज्यपाल ने नायब तहसीलदार सहित तीन कार्मिकों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है। उन्होंने हादसे में घायल तीन कार्मिकों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है।