नव निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से तीन मजदूरों की मौत, तीन घायल मौके पर मचा हड़कंप

Edited By Chandra Prakash, Updated: 04 Aug, 2025 04:56 PM

there was a commotion on the spot

जिले के भारजा गांव में नवनिर्माणधीन मकान की दीवार ढहने से तीन मजदूरों की मौत हुई है। जिसमें दो महिला मजदूर व एक पुरुष शामिल है। आपको बता दें कि दो मंजिला मकान के तीसरी मंजिल की दीवार बनाने का कार्य प्रगति था। इस दौरान अचानक से दीवार भरभरा कर गिरने...

सिरोही, 4 अगस्त 2025 । जिले के भारजा गांव में नवनिर्माणधीन मकान की दीवार ढहने से तीन मजदूरों की मौत हुई है। जिसमें दो महिला मजदूर व एक पुरुष शामिल है। आपको बता दें कि दो मंजिला मकान के तीसरी मंजिल की दीवार बनाने का कार्य प्रगति था। इस दौरान अचानक से दीवार भरभरा कर गिरने से मलबे में दबने से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों कों 108 एंबुलेंस की सहायता से निकटतम राजकीय अस्पताल रोहिड़ा पहुंचाया गया। वहां पऱ प्राथमिक उपचार करके उन्हें आबूरोड रेफर किया गया है। दुर्घटना की सूचना पर रोहिड़ा पुलिस मौके पर पहुंची।  उसके प्रशासनिक अधिकारियो के आने का सिलसिला शुरू हुआ। पिण्डवाड़ा उपखण्ड मजिस्ट्रेट सहित तमाम अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। और रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने को लेकर निर्देश दिए। 

मौके पर पहुंचे एसपी-कलेक्टर
पिंडवाड़ा भारजा में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने की घटना पऱ जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, SP डॉ. प्यारेलाल शिवरान सहित अधिकारी मौके पर पहुँचे। कलेक्टर व एसपी ने मौके पर  घटना स्थल का जायजा लिया। अधिकारियों से हादसे के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने अल्पा चौधरी ने कहा- 'सभी मापदंडों की जाएगी जांच, सुरक्षा में किसी प्रकार की रही कमी तो उसके लिए की जाएगी उचित कार्रवाई, मृतकों व घायलों को आर्थिक सहायता के लिए जो प्रयास होंगे किए जाएंगे, सुरक्षा मापदंड, परमिशन सहित विभिन्न बिंदुओं पर की जाएगी जांच, पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर रखवाया रोहिडा अस्पताल की मोर्चरी में गंभीर घायलों का सिरोही अस्पताल में जारी इलाज। रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भारजा गांव का मामला है ।

हादसे में इनकी हुई मौत
रोहिड़ा थानाधिकारी माया पंडित ने बताया कि हादसे में भारजा निवासी पिपली उर्फ दीपली उम्र(40) वर्ष पत्नी मोयला राम भील, काली पत्नी चुन्नीलाल और वाटेरा निवासी दिनेश उम्र (18) वर्ष पुत्र ओरसिया की मौत हो गई।

मोगली उम्र 21 वर्ष पत्नी सवाराम, राजू उम्र (27) वर्ष पुत्र देशराम निवासी पावटा फली, भारजा और शैतान (20) पुत्र ओरसिया निवासी वाटेरा गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलते ही रोहिड़ा और स्वरूपगंज पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। सभी लोगों को तुरंत आबूरोड अस्पताल पहुंचाया गया।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!