Edited By Afjal Khan, Updated: 23 Jul, 2024 06:22 PM

आदर्श नगर निवासी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सिरोही के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी अमर सिंह गहलोत अपनी बेटी की सगाई के लिए 20 जुलाई को सिरोही से दो दिन के लिए बाहर गए हुए थे। बेटी की सगाई होने के कारण घर का सारे सोने के जेवरात अपने साथ लेकर गए थे...
सिरोही, 23 जुलाई,2024 । आदर्श नगर निवासी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सिरोही के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी अमर सिंह गहलोत अपनी बेटी की सगाई के लिए 20 जुलाई को सिरोही से दो दिन के लिए बाहर गए हुए थे। बेटी की सगाई होने के कारण घर का सारे सोने के जेवरात अपने साथ लेकर गए थे परंतु ₹60000 की नगदी घर में ही छोड़ गए थे। आज सोमवार देर शाम परिवार सहित जब वापस घर लौटे तो उनके घर के दरवाजे लगभग सभी खुले हुए थे। अलमारी बक्से व अन्य दराजों में पड़े हुए सामान कपड़े पैकेट सभी पूरे घर में बिखरे पड़े थे। घर का सामान देखते हुए पता लगा की घर में चोरी की वारदात हो गई है। अलमारी देखी तो उसमें रखे हुए बैग में से ₹60 हजार रुपए की नगदी सहित अन्य सामान गायब था और जब वे अपने किचन के अंदर पानी पीने पहुंचे तो वहां उनका फ्रिज खुला हुआ था। गैस चूल्हे से थोड़ी ही दूरी पर शराब की बोतल पड़ी हुई थी।
चोरी की सूचना उन्होंने तुरंत कोतवाली पुलिस को दी, सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जब तक पुलिस मौके पर आती तब तक उन्होंने घर के बाहर लगे कैमरे को खंगाला तो पता चला कि 3 चोर उनके घर आए थे। सभी सीसीटीवी कैमरे घर के बाहर ही लगे हुए थे घर में कोई भी कैमरा लगा हुआ नहीं था। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है।