Edited By Chandra Prakash, Updated: 06 Feb, 2025 10:37 AM
हनुमानगढ़ विधायक के एक विवादित बयान के खिलाफ सर्व समाज ने शुक्रवार को जिला कलेक्टरेट पर जबरदस्त प्रदर्शन किया और प्रशासन को 7 दिनों का अल्टीमेटम दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि विधायक ने जाट समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे सामाजिक...
हनुमानगढ़, 5 फरवरी (बालकृष्ण थरेजा): हनुमानगढ़ विधायक के एक विवादित बयान के खिलाफ सर्व समाज ने शुक्रवार को जिला कलेक्टरेट पर जबरदस्त प्रदर्शन किया और प्रशासन को 7 दिनों का अल्टीमेटम दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि विधायक ने जाट समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का खतरा पैदा हो गया है।
सर्व समाज ने एकजुट होकर की कार्रवाई की मांग
प्रदर्शन के दौरान विभिन्न समाजों के लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए विधायक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। वक्ताओं ने विधायक पर समाज में फूट डालने और क्षेत्र की शांति भंग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
प्रशासन से वार्ता, निष्पक्ष जांच का आश्वासन
प्रदर्शन के दौरान सर्व समाज के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की और अपनी मांगों को रखा। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
7 दिन का अल्टीमेटम, उग्र आंदोलन की चेतावनी
सभा को संबोधित करते हुए सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने विधायक पर जिले के विकास कार्यों को बाधित करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने प्रशासन को 7 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि यदि इस अवधि में विधायक पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
प्रदर्शन में विभिन्न समाजों की भागीदारी
प्रदर्शन में चरणसिंह बराड़ (पिलिबंगा), जगदीश भाट (हरिपुरा), नूरनबी भाटी (रोड़ावाली), सलीम खान (चोहिलावाली), रामजस बुरड़क (रावतसर), मदन नायक (रणजीतपुरा), बलबीर बिश्नोई (मेनावाली), इन्द्रपाल रणवा (हनुमानगढ़), विनोद लुहार (हनुमानगढ़ टाउन), जसपाल सिंह (सेहजीपुरा), धर्मपाल सियाग (पल्लू) सहित कई अन्य समाजों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
भाईचारा बनाए रखने की अपील
प्रदर्शन के अंत में जिला जाट समाज समिति के अध्यक्ष इंदरपाल रणवा ने सभी समाजों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आगे की रणनीति तय कर आंदोलन को और तेज किया जाएगा।