दो नाबालिग बहनों की इंस्टाग्राम से शुरू हुई कहानी सुसाइड पे हुई खत्म !, क्या है पूरा मुद्दा जानिए ।

Edited By Chandra Prakash, Updated: 20 Nov, 2024 04:16 PM

the story of two minor sisters which started on instagram ended in suicide

दो नाबालिग लड़कियों के लिए इंस्टाग्राम बना मौत का ग्रास । दो नाबालिग बहनों द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया । आखिर पूरा मुद्दा है क्या ? कैसे इंस्टाग्राम के कारण दोनों लड़कियों को मौत को गले लगाना पड़ा, ये जानने के लिए पढ़िये पूरी खबर ।

  • इंस्टाग्राम पर दो नाबालिग बहनों से दोस्ती बनी जान की दुश्मन

  • आरोपी ने बनाया दोनों बहनों को अपनी हवस का शिकार 

  • कुछ निजी तस्वीरों का डर दिखा आरोपी ने किया ब्लैकमेल 

  • आरोपी के उत्पीड़न से तंग आकर दोनों बहनों ने किया सुसाइड

  • 800 किमी दूर हापुड़ में बैठा युवक कर रहा था ब्लैकमेल

  • आरोपी गिरफ्तार, आरोपी 22 नवंबर तक रिमांड पर

 

दयपुर, 20 नवंबर 2024 । दो नाबालिग लड़कियों के लिए इंस्टाग्राम बना मौत का ग्रास । दो नाबालिग बहनों द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया । आखिर पूरा मुद्दा है क्या ? कैसे इंस्टाग्राम के कारण दोनों लड़कियों को मौत को गले लगाना पड़ा, ये जानने के लिए पढ़िये पूरी खबर । 

दरअसल, इस दुखद घटना के पीछे 800 किलोमीटर दूर यूपी के हापुड़ में बैठा 19 साल का युवक शहबाज बताया जा रहा है । बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के हापुड़ में रहने वाले 19 वर्षीय शहबाज ने इंस्टाग्राम पर दो नाबालिग बहनों से दोस्ती कर उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की। हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट ने आरोपी को 22 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। बता दें कि आरोपी शहबाज हापुड़ जिले के हाफिजपुर का रहने वाला है और एक कारपेंटर का काम करता है। वह आठवीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है। शहबाज अपने मजदूर पिता तहसीन की नौ संतानों में सबसे छोटा था।

इस पूरे मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने दोनों लड़कियों से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और फिर धीरे-धीरे उनका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। उसने दोनों किशोरियों को ब्लैकमेल करना शुरू किया और उसके पास कुछ निजी तस्वीरें थीं, जिनका डर दिखाकर उसने उनसे पैसे भी ऐंठना शुरू कर दिया । जिसके बाद आरोपी के ब्लैकमेल करने और आरोपी के उत्पीड़न से तंग आकर दोनों किशोरियों ने आत्महत्या कर ली।

PunjabKesari

आरोपी शहबाज से पूछताछ और खुलासे

हालांकि पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दोनों बहनों से अब तक कई हजार रुपए भी ऐंठ चुका था। शहबाज जो कि 800 किमी दूर बैठकर इस अपराध को अंजाम दे रहा था । इस घटना के माध्यम से यह भी सिद्ध होता है कि सोशल मीडिया के जरिए अपराधियों के लिए अपना शिकार बनाना कितना आसान हो गया है।

सोशल मीडिया का सुरक्षित इस्तेमाल जरूरी 

यह घटना सोशल मीडिया के सुरक्षित और जिम्मेदार उपयोग की आवश्यकता को दर्शाती है। साइबर थाना अधिकारी लीलाराम ने इस संदर्भ में चेतावनी दी है कि किशोरों और किशोरियों को किसी अनजान व्यक्ति से सोशल मीडिया पर दोस्ती नहीं करनी चाहिए। खासकर इंस्टाग्राम, फेसबुक, वॉट्सएप या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर दोस्ती न करें।

माता-पिता रखें बच्चों का ध्यान

इसके अलावा साइबर थाना अधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि किसी अनजान नंबर से वीडियो कॉल आए या किसी लिंक के माध्यम से संपर्क किया जाए तो उसे न खोलें। ऐसे किसी भी प्रयास से बचने के लिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है। लीलाराम ने यह भी बताया कि अगर सोशल मीडिया पर कोई व्यक्ति आपको परेशान करता है या आपकी तस्वीर पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करता है तो उसे तुरंत अपने क्षेत्र के साइबर थाने में रिपोर्ट करें। उन्होंने माता-पिता से अपील की कि वे अपने बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर ध्यान रखें और यदि कोई ऐसी घटना घटती है तो तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचित करें। टॉल फ्री हेल्पलाइन पर शिकायत करें । साथ ही अगर कोई महिला इस तरह की परेशानी का सामना करती है तो वह टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर 112 पर या महिला हेल्पलाइन पर तुरंत शिकायत कर सकती है।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!