RCA में बदली बिसात, कुमावत इन बिहाणी आउट |

Edited By Rahul yadav, Updated: 28 Jun, 2025 04:25 PM

the situation changed in rca kumawat in and bihani out

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) को लेकर जारी विवाद के बीच राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए एडहॉक कमेटी में व्यापक फेरबदल कर दिया है। भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी को संयोजक पद से हटाकर उनकी जगह सवाई माधोपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और भारतीय जनता...

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में बड़ा बदलाव, RCA की एडहॉक कमेटी में फेरबदल, सियासी घमासान तेज

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) को लेकर जारी विवाद के बीच राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए एडहॉक कमेटी में व्यापक फेरबदल कर दिया है। भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी को संयोजक पद से हटाकर उनकी जगह सवाई माधोपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष दीनदयाल (डीडी) कुमावत को कमेटी की कमान सौंपी गई है।

नई कमेटी में राजनीतिक परिवारों की मजबूत मौजूदगी

नवगठित एडहॉक कमेटी में कई प्रमुख राजनीतिक परिवारों से जुड़े चेहरे शामिल किए गए हैं:

  • आशीष तिवाड़ी, सीकर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी के पुत्र

  • मोहित यादव, अलवर जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष और विधायक जसवंत सिंह यादव के बेटे

    और ये भी पढ़े

    • धनंजय सिंह खींवसर, जोधपुर जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बेटे

    धनंजय को पूर्व कमेटी से यथावत बनाए रखा गया है। इस बदलाव के साथ RCA में राजनीतिक रस्साकशी और तेज हो गई है।


    बीजेपी समर्थक जिला क्रिकेट संघों का आरोप – "खेल विभाग कर रहा पक्षपात"

    शुक्रवार को RCA की अकादमी में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बीजेपी समर्थक जिला क्रिकेट संघों ने खेल विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस समर्थित नेताओं के संरक्षण में RCA में अनियमितताएं बढ़ रही हैं और खेल विभाग जानबूझकर भाजपा समर्थित जिला संघों को निशाना बना रहा है।

    नागौर जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेंद्र सिंह नांदू ने आरोप लगाया कि:

    • "खेल विभाग RCA को भ्रष्ट करने का काम कर रहा है।"

    • "बीजेपी समर्थक जिला संघों को बेवजह नोटिस दिए जा रहे हैं जबकि कांग्रेस समर्थित संघों के खिलाफ जांच भी रोक दी जाती है।"

    • "भरतपुर, धौलपुर और अन्य जिलों में चुनावों के दौरान ऑब्जर्वर तक नहीं भेजे गए।"


    मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच की मांग

    नांदू ने मुख्यमंत्री से मांग की कि RCA और उससे जुड़े सभी जिला संघों की गतिविधियों की निष्पक्ष जांच करवाई जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि पाली जिला क्रिकेट संघ जैसे कांग्रेस समर्थित जिलों को संरक्षित किया जा रहा है, जबकि भाजपा समर्थित जिलों को टारगेट किया जा रहा है।


    IPL, MOU और संसाधनों पर सवाल

    नांदू ने राजस्थान रॉयल्स और RCA के बीच हुए समझौते (MOU) पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि:

    • "RCA के संसाधनों का उपयोग राजस्थान रॉयल्स को फायदा पहुंचाने में किया गया।"

    • "स्टेडियम की मशीनरी और कर्मचारी रॉयल्स के लिए लगाए गए लेकिन बीजेपी समर्थक संघों को बाहर कर दिया गया।"

    • "IPL पास किसे दिए गए, कितने पास खेल विभाग को मिले और किसने उनका उपयोग किया — इस पर जांच होनी चाहिए।"

    उन्होंने कहा कि RCA को IPL आयोजन की जिम्मेदारी मिली थी और जोधपुर में भी मैच कराए जा सकते थे, लेकिन मुख्यमंत्री की मंशा के तहत जयपुर में आयोजन किया गया।


    कांग्रेस समर्थित तत्वों पर RCA कब्जाने का आरोप

    नांदू ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस समर्थित धर्मवीर सिंह शेखावत, जो वैभव गहलोत के करीबी माने जाते हैं, RCA को पिछले सवा साल से नियंत्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि RCA में कांग्रेस विचारधारा के सिलेक्टर्स और कोचों की नियुक्तियां की गई हैं, जो भाजपा समर्थक संघों के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं।

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!