सरपंच संघ का आंदोलन एक महीने के लिए स्थगित, कई दौर की वार्ता के बाद इन मांगों पर बनी सहमति

Edited By Afjal Khan, Updated: 24 Jul, 2024 06:12 PM

the movement of sarpanch sangh was postponed for one month

सरपंच संघ राजस्थान के बैनर तले एक महीने से चल रहा आंदोलन एक महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है । दरअसल पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर सरपंच संघ के पदाधिकारियों और अधिकारियों के बीच कई दौर की वार्ता के बाद एक महीने तक आंदोलन को स्थगित कर...

जयपुर , 24 जुलाई 2024 । सरपंच संघ राजस्थान के बैनर तले एक महीने से चल रहा आंदोलन एक महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है । दरअसल पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर सरपंच संघ के पदाधिकारियों और अधिकारियों के बीच कई दौर की वार्ता के बाद एक महीने तक आंदोलन को स्थगित कर दिया । वार्ता के दौरान ज्यादातर मांगों पर सहमति बन गई, ऐसे में आज होने वाले विधानसभा के घेराव भी स्थगित कर दिया है । 

सरपंच संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल व मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान ने बताया कि 15 सूत्री मांगों को लेकर राजस्थान के सरपंच आंदोलन कर रहे थे, इसमें मुख्य मांग विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दिया जाने वाला फंड विगत 2 साल से बकाया चल रहा है । इसके अलावा नरेगा सामग्री का भुगतान भी 3 साल से नहीं होने तथा खाद्य सुरक्षा का लाभ वंचित पात्र परिवारों को देने, प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृतियां निकालने व सरकार की घोषणा एक स्टेट एक इलेक्शन के तहत सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग सहित कई मांगे शामिल थी । और इन्हीं मांगों को पूरा करने के लिए राजस्थान के सरपंचों ने 24 जुलाई को विधानसभा घेराव का आह्वान किया था । इसी संदर्भ में सरकार ने सरपंचों को वार्ता के लिए बुलाया । 

वार्ता में अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज अभय कुमार, पंचायती राज के शासन सचिव रवि जैन व अन्य अधिकारी सरपंच संघ राजस्थान की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल, कार्यकारी अध्यक्ष नेमीचंद मीणा, रोशन अली, मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान, मुख्य महामंत्री शक्ति सिंह, जयपुर जिला अध्यक्ष मेहर सिंह धनकड़, जालौर जिला अध्यक्ष भंवर सिंह, टोंक जिला अध्यक्ष मुकेश मीणा, प्रवक्ता राम प्रसाद चौधरी, बूंदी ब्लॉक अध्यक्ष नंदकिशोर मीणा, संयोजक महेंद्र सिंह मजेवला, विराट नगर ब्लॉक अध्यक्ष शीशराम दायमा, बूंदी जिला अध्यक्ष आनंदी लाल मीणा, झालावाड़ जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह गॉड, शिवजी राम खुरडिया, सवाई माधोपुर अध्यक्ष बाबूलाल मीणा, करौली जिला अध्यक्ष प्रकाश मीणा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य महेश पटेल, मुरीद खान रूजदार खान, दौसा से रामकिशोर शुक्ला, रामनिवास मीणा सपोटरा, हनुमानगढ से बद्री सिरव, गोपाल मेघवाल सहित कई पदाधिकारी शामिल थे। 

सरपंचों की मांगे माने जाने पर पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री मदनलाल दिलावर का किया स्वागत
वार्ता के दौरान सहमति बनी कि राज्य वित्त आयोग का 1100 करोड़ रुपए 15 अगस्त तक पंचायत के खातों में डाल दिया जाएगा। नरेगा का 22 -23 का बकाया 600 करोड़ रुपए केंद्र से प्राप्त हो चुका है । उसे हफ्तेभर के अंदर-अंदर पंचायतों में डाल दिया जाएगा । इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास व खाद्य सुरक्षा का लाभ लाभार्थियों को देने के लिए केंद्र सरकार से जैसे ही दिशा निर्देश मिलेंगे, उस पर कार्रवाई शुरू हो जाएगी । साथ ही सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग पर एक कमेटी का गठन किया जाएगा जो पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में 2022 में जो आदेश निकालकर सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाया था, उसका अध्ययन करेगी और उसके बाद रिपोर्ट सरकार को सौंप कर कार्यकाल बढ़ाने की अनुशंसा की जाएगी । इन सभी मांगों पर सहमति बनने पर राजस्थान सरपंच संघ के पदाधिकारियो ने बुधवार को पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का साफा पहनाकर व गुलदस्ता देकर स्वागत किया और आभार जताया । 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!