Edited By Chandra Prakash, Updated: 16 Oct, 2024 07:37 PM
डीग जिले के गांव झेझपुरी में स्कूल की चार दीवार कराने गए सरपंच के ऊपर अतिक्रमणियों ने कई राउंड फायर किए । जहां मौके से सरपंच और निर्माण कार्य करने वाले लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई । मामले की सूचना के बाद कैथवाड़ा थाना पुलिस झेझपुरी गांव पहुंची ।...
भरतपुर/डीग, 16 अक्टूबर 2024 । डीग जिले के गांव झेझपुरी में स्कूल की चार दीवार कराने गए सरपंच के ऊपर अतिक्रमणकारियों ने कई राउंड फायर किए । जहां मौके से सरपंच और निर्माण कार्य करने वाले लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई । मामले की सूचना के बाद कैथवाड़ा थाना पुलिस झेझपुरी गांव पहुंची । जहां पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और आरोपियों की तलाश में जुट गई ।
इस दौरान सरपंच युसूफ खान ने बताया कि मेवात विकास बोर्ड की तरफ से कार्य स्वीकृत होने के बाद वह आज गांव झेझपुरी की सरकारी स्कूल की चार दीवार निर्माण कार्य को कराने के लिए गया तो वहां के कुछ अतिक्रमियों ने निर्माण कार्य को रोककर मेरे और निर्माण कार्य करने वाले लोगों के ऊपर कई राउंड फायर कर दिए । जहां मौके से हमने भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस को इस मामले की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर तुरंत कैथवाड़ा पुलिस पहुंची और फायरिंग करने वाले आरोपियों की तलाशा में जुट गई ।
साथ ही सरपंच युसूफ ने बताया कि स्कूल के चारों तरफ सरकारी खसरा नंबर 491 सरकारी जमीन है, जिस पर कुछ दबंगों ने अतिक्रम कर रखा है । जिसको लेकर मैंने पूर्व में तहसीलदार और उच्च अधिकारियों को इस मामले को लेकर अवगत करा दिया था, लेकिन प्रशासन ने कोई भी अतिक्रमण हटवाने को लेकर संज्ञान नहीं लिया । आज जब मैं सुबह निर्माण कार्य कराने गया तो अतिक्रमकारियों ने बंदूको से लैस होकर मेरे ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी ।
ऐसे में अब पुलिस पर बड़ा सवाल उठ रहा है कि आरोपियों को पुलिस को लेकर जरा भी खौफ नजर नहीं आ रहा है, आरोपी बेखौफ होकर फायरिंग तक की घटनाओं को अंजाम देने में जरा भी घबराते नहीं है । लेकिन पुलिस का अपराधियों में खौफ है या नहीं ये तो पता नहीं लेकिन आमजन में जरूर पुलिस को खौफ साफ तौर पर दिखाई पड़ता है । हालांकि पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है ।