दीपोत्सव की संध्या पर युवक की हत्या से मामला गरमाया व्यपारियों ने सड़क की जाम, आबूरोड़ क्षेत्र की पुलिस की कार्यशैली को लेकर लोगों में नाराजगी

Edited By Chandra Prakash, Updated: 01 Nov, 2024 04:43 PM

the matter heated up due to the murder of a youth on deepotsav

सिरोही के आबूरोड़ शहर में दिवाली के शाम को एक युवकी की हत्या का मामला सामने आया है । जिसके बाद आबूरोड़ पुलिस की कार्यशैली को लेकर लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली । लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला है । बताया जा रहा है तीन-चार...

 

सिरोही, 1 नवंबर 2024 । सिरोही के आबूरोड़ शहर में दिवाली के शाम को एक युवकी की हत्या का मामला सामने आया है । जिसके बाद आबूरोड़ पुलिस की कार्यशैली को लेकर लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली । लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला है । बताया जा रहा है तीन-चार लुटेरो ने तारदर गली में आबूरोड़ के आबकारी निवासी ओडसिंह नामक शख्स की हत्या कर दी । अज्ञात हत्यारे युवक पर चाकू से हमला कर मोबाइल लूटकर भाग गए । 
हालांकि युवक की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई । देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई । सूचना के बाद माउंट डीएसपी गोमाराम चौधरी और पालिकाध्यक्ष मगनदान चारण मौके पर पहुंचे । जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया । 

PunjabKesari

आक्रोशित लोगों सड़क किया जाम
हालांकि आबूरोड में युवक की हत्या के मामले में राजपूत समाज और व्यापार संघ ने रोड जाम करके आक्रोश जताया है। रेलवे स्टेशन के सामने रोड जाम कर धरने पर समाजबंधु और व्यापारी बैठे है। दरअसल, मुख्य बाजार में देर शाम चाकू घोंपकर आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है । ऐसे में हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और शहर में बढ़ती लूट खसोट और गुंडागर्दी पर लगाम लगाने की मांग उठाई गई है। इस दौरान डीएसपी और एसडीएम ने आक्रोशित लोगों से समझाइश का प्रयास किया । 

PunjabKesari

आबूरोड़ शहर पुलिस की कार्यशैली पर खड़े हुए गंभीर सवालियां निशान ?
आबूरोड़ शहर थाना क्षेत्र में लूट खसोट और आपराधिक घटनाएं बढ़ने से थाना पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवालियां निशान खड़े हो गए। दीपावली के अवसर पर पूरा प्रशासन एक्टिव मोड़ पर होता, उस स्थिति में किसी व्यक्ति की हत्या हो जाना स्थानीय पुलिस की लचर कार्यशैली पर गंभीर प्रश्न वाचक चिन्ह लगा रहा है। सवाल उठता है अपराधियों के हौसले पस्त करने में थानाधिकारी बंशीलाल साद नाकाम सिद्ध क्यों हो रहें है ? दिवाली जैसे मौकों पर भी सरेआम लोगों की हत्या हो रही है । थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद कैसे,  उन्हें किसी भी तरह से क़ानून का डर तक क्यों नहीं ? सिरोही पुलिस अधीक्षक को मंथन करना होगा और शहर थाने की कमान किसी बोल्ड थानाधिकारी को देने की आवश्यकता है ताकि क्षेत्र में अपराधियों की कमर तोड़ प्रभावी कार्रवाई हो सके।

पुलिस जुटी जांच में 
माउंट आबू डीएसपी ने गोमाराम ने बताया की मामले की जांच की जा रही है, रोड जाम करने वालों से समझाइश करके बातचीत का दौर जारी है। धारदार हथियार के निशान मृतक के शरीर पर है। पुलिस द्वारा अग्रिम जांच पड़ताल जारी है।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!