Edited By Chandra Prakash, Updated: 04 Aug, 2024 02:49 PM
आबकारी विभाग हाल ही में कुछ दिनों पहले भ्रष्ट दौसा जिला आबकारी अधिकारी कैलाश प्रजापत के द्वारा रिश्वत लिए जाने के मामले में सुर्खियों में आया था । अब एक और नया मामले में आबकारी विभाग सामने आया है, जिसमें आबकारी सीआई घनश्याम वैष्णव ने आलूदा गांव में...
दौसा, 4 अगस्त 2024 । आबकारी विभाग हाल ही में कुछ दिनों पहले भ्रष्ट दौसा जिला आबकारी अधिकारी कैलाश प्रजापत के द्वारा रिश्वत लिए जाने के मामले में सुर्खियों में आया था । अब एक और नया मामले में आबकारी विभाग सामने आया है, जिसमें आबकारी सीआई घनश्याम वैष्णव ने आलूदा गांव में एक अंडे का ठेला लगाने वाले को पूछताछ के नाम पर गाड़ी में बैठा लिया । फिर लग गया मौके पर लोगों का हुजूम । जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल मामला शनिवार की शाम का है, जब आबकारी सीआई घनश्याम वैष्णव कार्रवाई करने के लिए अलूदा क्षेत्र में पहुंचे थे । जहां आबकारी सीआई घनश्याम वैष्णव की माने तो उन्हें सूचना मिली थी की आलूदा गांव में अंडे का ठेला लगाने वाला रोशन अपने ठेले पर शराब बेचता है, जिसकी कार्रवाई के लिए मौके पर जाकर पूछताछ के लिए उन्होंने रोशन को गाड़ी में बिठाया था । बता दें कि इस दौरान जैसे ही रोशन को आबकारी की गाड़ी में बैठाया तो वहां मौके पर मौजूद लोगों का हुजूम रोशन के पक्ष में उमड़ पड़ा । इधर मामला गरमाते देख मौके पर पापड़दा थाना पुलिस को भी बुला लिया । उसके बाद भी काफी देर तक पूछताछ चलती रही । फिर कहीं जाकर समझाश का प्रयास किया गया और दोनों को थाने पर ले जाकर रात 10:30 बजे के आसपास दोनों पक्षों के साथ समझाइश कर मामला शांत करवाया गया ।
आबकारी विभाग वैसे तो हर जगह चर्चाओं में रहता है, लेकिन अबकी बार दौसा जिला आबकारी विभाग इसलिए भी खास चर्चाओं में बना हुआ है, क्योंकि यहां के जिला आबकारी अधिकारी कैलाश प्रजापत को एंटी करप्शन ब्यूरो जयपुर टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था । आलूदा के पूर्व सरपंच जुगल किशोर की माने तो आबकारी सीआई घनश्याम वैष्णव का इस तरह बीते कल निर्दोष आदमी को उठाकर आबकारी की गाड़ी में बैठाना गलत था । जिसका विरोध करने के लिए पूरा गांव इकट्ठा हुआ था । वहीं जुगल किशोर का कहना यह भी है कि रोशन बिलोनिया अंडे का ठेला लगाता है, वह शराब बेचने का काम नहीं करता ।
उधर इस मामले में पीड़ित रोशन बिलोनिया ने बताया कि वह ना तो शराब पीता है और ना शराब का धंधा करता है । लेकिन बीते कल घनश्याम वैष्णव आबकारी अधिकारी ने उस पर शराब बेचने का आरोप लगाते हुए उसे जबरदस्ती आबकारी विभाग की गाड़ी में बिठा लिया और रोशन ने जब घनश्याम वैष्णव से पूछा कि मुझे क्यों गाड़ी में बिठाया तो आबकारी सीआई घनश्याम ने कहा चुपचाप बैठ जा नहीं तो तेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लेंगे ।
अब बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि घनश्याम वैष्णव द्वारा दौसा शहर में कुछ दिनों पूर्व भी एक व्यक्ति को इसी तरह उठाया गया था उस मामले में भी राजीनामा हुआ था और बीते शाम मामले में भी राजीनामा बड़े सवाल खड़े करता है । उधर राजस्थान में भजनलाल की सरकार बनने के बाद में सरकार ने व्यवस्थित सरकार चलाने का दावा किया था, लेकिन सरकार के ये नुमाइंदे सरकार की किरकिरी करने में है, जो जांच का विषय था और मामले में मरहम लगा दी गई ।