Edited By Chandra Prakash, Updated: 24 Aug, 2024 02:30 PM
राजस्थान के झालावाड़ जिले एवं समीपवर्ती मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं । इसी बीच, कई स्थानों पर लोग अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए जोखिम उठाने से भी बाज नहीं आ रहे । इसी का ताजा उदाहरण झालावाड़ जिले के...
झालावाड़, 24 अगस्त 2024 । राजस्थान के झालावाड़ जिले एवं समीपवर्ती मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं । इसी बीच, कई स्थानों पर लोग अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए जोखिम उठाने से भी बाज नहीं आ रहे । इसी का ताजा उदाहरण झालावाड़ जिले के आवर-पगारिया मार्ग पर बनी आहु नदी की पुलिया पर देखने को मिला । जहां बारिश से उफनती हुई आहु नदी के पुल को पार करने के लिए एक प्राइवेट बस के ड्राइवर की बड़ी लापरवाही सामने आई ।
दरअसल, बस के ड्राइवर ने बस को नदी में उतार दिया । ऐसे में ड्राइवर ने बस को नदी में उतारते हुए कई यात्रियों की जान खतरे में डाल दी । इस समय अगर जरा सी चूक हो जाती तो बस में सवार यात्रियों के साथ कोई भी अनहोनी हो सकती थी । बस ड्राइवर की बड़ी लापरवाही को पुल पर खड़े राहगीरों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर वीडियो वायरल कर दिया । बता दें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा घटना का ये वीडियो मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा रेखा पर बहने वाली आहु नदी के आवर पुल का है ।
जहां पिड़ावा से पगारिया मार्ग पर आवर आ रही एक प्राइवेट बस को ड्राइवर ने उफनती नदी के पुल से पार करा दिया । इस दौरान बीच नदी में बस बंद हो गई, जिससे सवारियों की सांसे मानों थम सी गई । बस में करीब 15 सवारियां बताई जा रही थी। इस दौरान आहू नदी के दोनों किनारों पर खड़े लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत ट्रैक्टर मंगवाया और बस को खींचकर किनारे पर लाया गया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
इस दौरान करीब 20 मिनट तक बस बीच रपट पर तेज बहाव के बीच फंसी रही। इधर मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस को तेज बहाव में उतारने के समय मौके पर पुलिस जाब्ता मौजूद नहीं था। हालांकि इस बात का खंडन करते हुए थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि पुलिस जाब्ता पुलिया की ओर मौजूद था, इसमें बस के चालक की लापरवाही सामने आई । ऐसे में पुलिस जांच में जुट गई है ।