Edited By Ishika Jain, Updated: 09 Dec, 2024 02:40 PM
राजस्थान के सिरोही जिले में रविवार को छुट्टी के दिन में भी सिरोही जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी फिल्ड निरीक्षण में मुस्तैद दिखाई दी। जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी कई ग्राम पंचायत पहुंची और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सिरोही : राजस्थान के सिरोही जिले में रविवार को छुट्टी के दिन में भी सिरोही जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी फिल्ड निरीक्षण में मुस्तैद दिखाई दी। जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी कई ग्राम पंचायत पहुंची और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही ग्राम पंचायत के लोगों से रूबरू होकर उनकी परिवेदनाएं भी सुनी। कलेक्टर ने सिरोही पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोल, खांबल एवं ऊड में महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत चल रहे चारागाह विकास कार्य का औचक निरीक्षण कर तालाब खुदाई कार्य और अमृत सरोवर के कार्यों की व्यवस्थाओं को गहराई से परखा। निरीक्षण के दौरान डीएम ने तकनीकी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्यों में लापरवाही नहीं बरतने की सख्त हिदायत भी दी। साथ ही ग्रामीणों की हर समस्या का निस्तारण प्राथमिक तौर पर करने के आदेश जारी किए।
जिला कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश
जिला कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत में चल रहें कार्यों के निरीक्षण के दौरान तकनीकी अधिकारीयों सहित अन्य विभागीय कर्मचारियों को एकदम तय मापदंड के अनुसार काम करने को लेकर सख्त हिदायत दी गई। साथ ही लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई को लेकर चेताया भी गया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल, अधिशासी अभियंता (नरेगा) भगवान सिंह, पंचायत समिति सिरोही विकास अधिकारी मंछाराम एवं ग्राम पंचायत से कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं कनिष्ठ सहायक सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहें।