Edited By Afjal Khan, Updated: 07 Oct, 2023 05:57 PM
राज्य मंत्री जाहिदा खान की रैली में पुलिस की मौजूदगी में चले लात घूंसे चलने का मामला सामने आया है,मंत्री जाहिदा खान के द्वारा आज की गई रैली पूर्ण रूप से फ्लॉप होने की चर्चा से क्षेत्र में राजनैतिक हलचल शुरू हो गई है।कार्यकर्ता संवैधानिक दायरे से...
राज्य मंत्री जाहिदा खान की रैली में पुलिस की मौजूदगी में चले लात घूंसे चलने का मामला सामने आया है,मंत्री जाहिदा खान के द्वारा आज की गई रैली पूर्ण रूप से फ्लॉप होने की चर्चा से क्षेत्र में राजनैतिक हलचल शुरू हो गई है।कार्यकर्ता संवैधानिक दायरे से बाहर निकलते हुए धारा 144 का खुलेआम उलंघन करते नजर आ रहे हैं।कार्यकर्ताओं के आक्रोशित होने की सबसे बड़ी वजह विधायक जाहिदा खान के द्वारा भीड़ जुटाने का जो टारगेट दिया गया था कार्यकर्ता उतनी भीड़ नहीं जुटा पाए तो इस बात से परेशान होकर अब कार्यकर्ताओं ने स्थानीय ग्राम वासियों पर अपनी खीज उतारकर झगड़ा करते नजर आ रहे है,कहीं न कहीं कार्यकर्ता और विधायक जाहिदा खान पूरी तरह से यह समझ चुके हैं कि उनका जन आधार खो चुका है और पूरी तरह से जनता को मनाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। विधायक के द्वारा विगत 5 वर्षों में किए गए भ्रष्टाचार और जन प्रताड़ना के कार्यों से जनता पूर्ण रूप से दुखी है।ग्रामीणों ने जब कार्यकर्ताओं से विकास का लेखा-जोखा मांगा तो लेखा-जोखा देने के बजाय विधायक जाहिदा खान के कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ हाथापाई पर उतर आए। यह सारा प्रकरण कैथवाड़ा पुलिस की नाक के नीचे हुआ। पुलिस हमेशा की तरह जांच में जुटी हुई है।