Edited By Afjal Khan, Updated: 25 Jul, 2024 02:51 PM
मानसून के चलते दौसा सहित राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर जारी है । ऐसे में बारिश के कारण दौसा की सड़कें भी जलमग्न होने के साथ दरिया में तब्दील हो गई, तो सड़क किनारे रह रहे लोगों के घरों में पानी भर गया ।
दौसा, एचएन पांडे, 25 जुलाई 2024 । मानसून के चलते दौसा सहित राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर जारी है । ऐसे में बारिश के कारण दौसा की सड़कें भी जलमग्न होने के साथ दरिया में तब्दील हो गई, तो सड़क किनारे रह रहे लोगों के घरों में पानी भर गया ।
आपको बता दें कि बुधवार से राजस्थान के कई हिस्सों में मूसलाधार बरसात का दौर लगातार जारी है, यही मूसलाधार बरसात सड़क किनारे रह रहे लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई। क्योंकि दौसा शहर की तो हालत यह है कि सड़क किनारे जो लोग रह रहे हैं, उनके घरों में अपनी इस कदर पानी नजर आने लगा है जैसे मानो तालाब हो।
अगर नगर परिषद ने समय रहते बारिश के पानी के निकास की कोई व्यवस्थाएं की होती तो ये हालत नहीं होती । ऐसा नहीं है यह पहली बार हो रहा हो बल्कि जब-जब बारिश आई है, तब-तब जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी भूल कर बैठ जाते हैं। जिसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ता है । हां मजे की बात तो यह भी है कि बारिश के रुकने के बाद जिम्मेदार लोगों का ध्यान इस ओर जाता है, इसके बाद नगर परिषद के जिम्मेदार नालों की साफ सफाई करवाने के लिए निकलते हैं और नाम मात्र का काम करवाकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं ।
इधर नालों का गंदा पानी जो बहकर सड़कों पर आता है और आम आदमी इसी गंदे पानी से गुजरने को मजबूर हो जाता है। कई जगह सड़कों की हालत इस तरह हो गई कि वहां तीन-तीन फीट के आसपास पानी आ गया और लोगों की चलती हुई गाड़ियां बंद हो गई ।
उधर बरसात ने एक बार फिर नगर परिषद के साफ सफाई की व्यवस्थाओं के नाम पर खर्च किए जाने वाले पैसों की भी पोल खोल कर रख दी है, जिसकी गवाही खुद सड़कों पर आया कचरा और पानी खुद ब खुद दे रहा हैं।
काफी लंबे अरसे के बाद दौसा जिले सहित प्रदेश के कई अलग-अलग इलाकों में इंद्रदेव मेहरबान रहा, जिसके चलते अच्छी बरसात हो रही हैं। लोगों की माने तो आने वाले कुछ दिनों तक यह बरसात लगातार जारी रह सकती है । जबकि बारिश ने दौसा नगर परिषद का ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है ।
शहर में पानी ही पानी हो गया वाहन चालक को परेशानी का सामने करना पड़ा । बारिश में दुपहिया की बाइक स्कूटी में पानी भर गया और गाड़ियां खराब भी होने लगी । लोग इस गंदे पानी के बीच पैदल जाते हुए नजर आए आपको बता दे की मानसून की बारिश के चलते लोगों को बढ़ती उमस और गर्मी से राहत जरूर मिली है साथ ही किसानों को भी इस बारिश से फायदा होगा । इस बरसात से कुछ किसानों को फायदा और कुछ किसानो को नुकसान भी है। इस बरसात से अबकी बार फसल पर भी फर्क़ पड़ेगा । लेकिन सच तो यही है कि बरसात ने और जिम्मेदारों की उदासीनता से शहर के वसींदों को परेशान है। लोग नगर परिषद को कोसते हुए नजर आ रहे है। इससे पूर्व की बरसातों में भी दौसा शहर बहाल हुआ था, लेकिन नगर परिषद ने इस गंदे पानी को निकालने के लिए किसी भी तरह के कोई काम नहीं की और अपनी अपने आप धीरे-धीरे जैसे तैसे करके निकल गया ।
हालांकि आगामी कुछ दिनों के लिए अच्छी बारिश की भविष्यवाणी बताई जा रही है । मौसम को देखकर लग भी रहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक राजस्थान में इंद्रदेव की मेहरबान जारी रहेगी, तो सोचिए शहर में सड़कों और आम आदमी का क्या हाल होगा ?, इससे बड़ी बात यह है, कि गंदा पानी सड़कों पर ना आए । इसके लिए लाखों करोड़ों रुपए का बजट आता है आखिर वह पैसा जा कहां रहा है । क्या सरकार के जिम्मेदार लोग नगर परिषद और आपदा प्रबंधन से इस बात का हिसाब मांगेंगे या यूं ही ढाक के तीन पात बनाकर मामला चलता रहेगा ।