पंचायतीराज में नहीं थम रहा भ्रष्टाचार का सिलसिला, बैरसियाला सरपंच पर करोड़ों के गबन का आरोप

Edited By Chandra Prakash, Updated: 03 Aug, 2024 02:51 PM

the chain of corruption is not stopping in panchayati raj

जैसलमेर में पंचायती राज और भ्रष्टाचार का मानो चोली दामन का साथ हैं। आए दिन ग्राम पंचायतों में भ्र्ष्टाचार की शिकायतें उच्च अधिकारियों तक पहुंचती हैं, मगर नतीजा वहीं ढाक के तीन पात। जी हां ताजा मामला ग्राम पंचायत बैरसियाला का है, जहां ग्रामीणों ने...

जैसलमेर, 3 अगस्त 2024 । जैसलमेर में पंचायती राज और भ्रष्टाचार का मानो चोली दामन का साथ हैं। आए दिन ग्राम पंचायतों में भ्र्ष्टाचार की शिकायतें उच्च अधिकारियों तक पहुंचती हैं, मगर नतीजा वहीं ढाक के तीन पात। जी हां ताजा मामला ग्राम पंचायत बैरसियाला का है, जहां ग्रामीणों ने सरपंच पर आरोप लगाया है कि गांव में जहां पर पशु बाड़े तथा ग्रेवल सड़क स्वीकृत करवाकर भुगतान भी उठा लिया गया। वहां पर पशु बाड़े व सड़क तो छोड़ो एक ईंट भी नहीं लगी है और भुगतान उठा लिया गया हैं। 

हालांकि ग्रामीणों ने पंजाब केसरी को उस स्थान का वीडियो भी उपलब्ध करवाया है । जिस जगह कागजों में पशु बाड़े व सड़क बनी हुई है, लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं बना हुआ हैं। उन्होंने इसे लेकर उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपे हैं। ग्रामीण खेताराम ने बताया कि हमारे गांव में कई लोगों के नाम से पशु बाड़े के 75 हजार रुपए स्वीकृत करवाकर सरपंच ने मिलीभगत करके पैसे उठा लिए और उन लोगों को पता भी नहीं चल पाया । इसी बाबत मुझे जब मालूम पड़ा कि मेरे नाम का पशु बाड़ा स्वीकृत हुआ हैं। मैंने जब सरपंच से पूछा तो उन्होंने मना कर दिया। मैंने पंचायत समिति जाकर लिस्ट निकलवाई तो मालूम पड़ा कि कागजों में बाड़ा बन भी गया और उसका भुगतान भी उठा लिया गया है। 

इसी तरह धानेली गांव में मेघवाल वास में सार्वजनिक शौचालय, मालन बाई मंदिर से गिरधारी राम के घर तक ग्रेवल सड़क आदि कई कार्य है, जो सिर्फ कागजों में हुए है धरातल पर नहीं। वहीं खेताराम ने बताया कि हमने BDO, CEO, जिला कलेक्टर तथा सचिवालय में भी इसकी शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है । ऐसे में उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम कलेक्ट्रेट के आगे धरना प्रदर्शन करेंगे और जरूरत पड़ी तो मैं आत्मदाह भी करूंगा। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!