निःशुल्क भूमि के प्लाटों का आश्वासन पाकर पीएम आवास लाभार्थियों के चेहरों पर लौट आई मुस्कान, लाभार्थियों ने कहा, 'थैंक यू कलक्टर साहब'

Edited By Chandra Prakash, Updated: 10 Jul, 2025 07:00 PM

the beneficiaries said  thank you collector sahab

झालावाड़ जिला कलेक्टरअजयसिंह ने गुरुवार को पंचायत समिति सुनेल के परिसर में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में 60 से अधिक मामलों की जनसमस्याओं की सुनवाई कर विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिए है ।

झालावाड़, 10 जुलाई 2025 । झालावाड़ जिला कलेक्टरअजयसिंह ने गुरुवार को पंचायत समिति सुनेल के परिसर में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में 60 से अधिक मामलों की जनसमस्याओं की सुनवाई कर विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिए है ।

कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं: 60 से अधिक मामलों का मौके पर समाधान
जिला कलक्टर से लगभग एक दर्जन से अधिक पीएम आवसीय योजना के गरीब लाभार्थियो ने गुहार लगाई, कि हमारी स्वीकृति जारी हो गई लेकिन हमारे पास मकान बनाने के लिए भूखंड नहीं हैँ. जिला कलक्टर  ने उन गरीबों की समस्याए को सहानुभति पुर्वक सुनकर मौके पर तहसील दार अजहर बेग एसडीएम को नियमानुसार सिवायचक भूमि को आबादी विस्तार करने को निर्देश दिए एवं ग्राम पंचायत को निर्देशित किया कि  इस भूमि में से जिनके पास पीएम आवास बनाने के लिए भूखंड नहीं है उन्हें निःशुल्क भूखंड आवंटित की जावे. इस आदेश से गरीब लाभार्थियो चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने जिला कलक्टर अजय सिंह को धन्यवाद दिया कहां कि आपकी कार्यशैली के चलते हम ग़रीबों का मकान का सपना साकार हुआ ।

बाप के कंधे पर आया ट्राई साइकिल से गया
दुर्लभ बीमारी से त्रस्त दुर्गेश मेघवाल निवासी सुनेल जो शिविर में बाप के कंधे पर आया, उसकी समस्याए सुनकर जिला जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने मौके पर इलाज एवं आयुष्मान बीमा के लिए बीसीएमएचओ को दिए निर्देश,और उसे मौके पर ट्राई साइकिल उपलब्ध कराकर ट्राई साइकिल से घर की और रवानगी दी गई. पीड़ित के भुजे हुए चेहरे पर मुस्कान आ गई.  पीड़ित ने जिला कलक्टर अजय सिंह को धन्यवाद दिया. वंही बकाया ट्यूबवेल के भुगतान का निर्देश सहायक अभियंता वर्मा को दिए।

एक दर्जन कालिया खेड़ी ग्रामीणों की समस्याए का मौके पर निस्तारण करते हुए 2 ग्रेवल सम्पर्क सड़क पर ग्रेवल डालने, मनरेगा मजदूरों को मजदुरी देने, शमशान निर्माण,मेट को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश कार्यवाहक विकास अधिकारी को दिए.साथ ही मेट के द्वारा 500 रूपए लेने के मुद्दे को लेकर सहायक अभियंता द्वारा कोई कार्यवाई नहीं करने पर फटकार लगाई.रोशन बाड़ी लघु सिचाई परियोजना में नहर के किनारे सलोतिया रोड़ से लेकर भटखेड़ा खुर्द तक मनरेगा में ग्रेवल रोड़ बनाने के निर्देश एईएन को दिए। 

इस दौरान उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार ,सुनेल तहसीलदार अजहर बैग, सहायक विकास अधिकारी सत्येन्द्र जैन, घनश्याम पालीवाल, प्रधान सीता भील , जिला परिषद सदस्य फतेह सिंह सोनगरा ,बरदी बाई, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश पाटीदार एंव जिला एंव ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एंव सैकड़ो परिवादी मौजूद रहे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!