Edited By Chandra Prakash, Updated: 14 Aug, 2024 07:37 PM
बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग के संबंध में संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया के नेतृत्व में संगरिया-टिब्बी क्षेत्र के किसानों ने बुधवार को जिला कलक्टर कानाराम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान...
हनुमानगढ़, 14 अगस्त 2024 (बालकृष्ण थरेजा): बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग के संबंध में संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया के नेतृत्व में संगरिया-टिब्बी क्षेत्र के किसानों ने बुधवार को जिला कलक्टर कानाराम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विधायक व किसानों ने जिला कलक्टर के साथ वार्ता भी की।
विधायक अभिमन्यु पूनिया ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश से संगरिया विधानसभा क्षेत्र के संगरिया ब्लॉक की ग्राम पंचायत किकरांवाली, फतेहपुर व टिब्बी ब्लॉक की ग्राम पंचायत 4 केएसपी, मेहरवाला, मसीतांवाली, रामपुरा उर्फ रामसरा, डबली कलां, डबली खुर्द आदि क्षेत्रों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इस कारण से किसान आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। किसानों को खराबे अनुसार उचित मुआवजा मिले और पटवारी-गिरदावर की ओर से पूर्ण पारदर्शिता से गिरदावरी की जाए, यह मांग लेकर जिला कलक्टर से मिले हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों को हुए नुकसान की भरपाई सरकार की ओर से मिलने वाले मुआवजे से तो नहीं की जा सकती लेकिन कुछ राहत किसानों को जरूर मिलेगी और उनकी दिनचर्या चल सकेगी। पूनिया ने कहा कि पिछले दो-तीन साल से जो परिस्थितियां किसानों के लिए बनी हुई हैं उसमें फसल खराबा आम बात हो गई। किसानों को उचित मुआवजा कहीं न कहीं सरकारों से नहीं मिल पा रहा। बजट में भी सरकार ने किसानों को कुछ नहीं दिया है। उन्होंने बताया कि वार्ता में जिला कलक्टर ने आश्वस्त किया है कि पूरी पारदर्शिता से गिरदावरी करवाई जाएगी।
संगरिया विधायक ने संगरिया-टिब्बी क्षेत्र में लग रही एथेनॉल फैक्ट्रियों का विरोध करने के पर कहा कि जिले में एथेनॉल की कुल पांच फैक्ट्रियां लग रही हैं। आने वाले समय, नौजवानों को बचाने व कैंसर जैसी भयानक बीमारियों से बचने के लिए काले पानी की इन फैक्ट्रियों का पुरजोर विरोध जिलेवासियों को करना होगा।