तलवारबाजी से दहला तीज का चौक: 4 आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग डिटेन

Edited By Chandra Prakash, Updated: 17 May, 2025 09:10 AM

teej chowk rocked by sword fighting 4 accused arrested

उदयपुर के तीज का चौक क्षेत्र में गुरुवार रात नींबू खरीदने के विवाद में सब्जी विक्रेता सत्यवीर सिंह (55) पर तलवार से जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य दो नाबालिग भी डिटेन किए हैं। घटना के विरोध में...

उदयपुर की धानमंडी में तनाव
व्यापारियों ने आधे दिन रखा बाजार बंद

 

उदयपुर, 17 मई 2025 : उदयपुर के तीज का चौक क्षेत्र में गुरुवार रात नींबू खरीदने के विवाद में सब्जी विक्रेता सत्यवीर सिंह (55) पर तलवार से जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य दो नाबालिग भी डिटेन किए हैं। घटना के विरोध में शुक्रवार को व्यापारियों ने आधे दिन बाजार बंद रख आक्रोश व्यक्त किया। क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना रहा, हालांकि पुलिस की तैनाती से हालात नियंत्रण में हैं। हमले में गंभीर घायल सत्यवीर सिंह  के भाई दिलीप राठौड़ ने बताया कि गुरुवार रात करीब आठ बजे समुदाय विशेष के कुछ युवक दस रुपए के नींबू लेने आए थे। भाव को लेकर युवकों का दुकानदार से विवाद हो गया। बात बढ़ने पर युवकों ने पहले पथराव किया और जाते समय सब्जी विक्रेता को धमकाते हुए चले गए। सब्जी विक्रेता ने इस घटना की सूचना धानमंडी थाने पहुंचकर दी लेकिन पुलिस ने ना तो मामला दर्ज किया और ना ही पथराव की घटना को लेकर कोई कदम उठाए। सब्जी विक्रेता जब रात को अपना सामान समेट रहा था कि रात करीब 10 बजे युवकों का समूह मुंह पर रुमाल बांधे हुए आया और अपने साथ लाए धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में सत्यवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

व्यापारियों में आक्रोश, बाजार रहा बंद

हमले की जानकारी मिलते ही शुक्रवार सुबह व्यापारियों ने धानमंडी और आसपास के बाजार बंद कर दिए। कुछ दुकानों को जबरन बंद कराया गया। व्यापारी संगठनों ने हमलावरों की गिरफ्तारी, मंडी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुधारने, बिना लाइसेंस ठेले हटवाने और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग रखी। पुलिस अधिकारियों ने समझाइश कर दुकानदारों को शांत किया और कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

पुलिस ने घटना के बाद अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की। कार्रवाई के तहत धोलीबावड़ी निवासी तौफिक पुत्र एहसान मोहम्मद, गणेशनगर पायड़ा निवासी अनस हुसैन पुत्र मुनव्वर, 80 फीट मल्लातलाई निवासी तसकीन खान पुत्र मोहम्मद शाहिद, मुर्शीद नगर सविना निवासी अरबाज हुसैन पुत्र इशाक मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा अन्य दो नाबालिगों को भी डिटेन किया गया है। अन्य फरार हमलावरों की तलाश जारी है।

दोपहर बाद खुला बाजार, सब्जी मंडी रही बंद

पुलिस कार्रवाई और समझाइश के बाद व्यापारियों ने दोपहर बाद धीरे-धीरे दुकानें खोलनी शुरू कीं। हालांकि, तीज का चौक में लगने वाली सब्जी मंडी आज नहीं लगी। सब्जी विक्रेताओं की गैरमौजूदगी से चौक सुनसान नजर आया। हाथठेले भी नहीं दिखे और आम दिनों की तुलना में क्षेत्र में भीड़ कम रही।

घटना का पर्यटन पर असर, बुकिंग रद्द

रात की घटना के बाद सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर फैली खबरों ने पर्यटकों को चिंतित कर दिया। होटल व्यवसायियों के अनुसार कई पर्यटकों ने अपनी एडवांस बुकिंग रद्द कर दी। होटल व्यवसायी शक्तिसिंह ने बताया कि इस घटना को कुछ जगहों पर कन्हैयालाल हत्याकांड से जोड़कर दिखाने से पर्यटक डरे हुए हैं और उदयपुर आने से बच रहे हैं।

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

घटना की सूचना पर एसपी योगेश गोयल, एएसपी सिटी उमेश ओझा सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। रातभर संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा। आक्रोशित लोगों द्वारा कुछ ठेलों में आगजनी और मामूली तोड़फोड़ की घटना के बाद दमकलकर्मियों ने समय पर आग पर काबू पाया।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!