Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 13 Jan, 2025 06:29 PM
जयपुर । जयपुर जिसे गुलाबी नगरी के नाम से जाना जाता है, मकर संक्रांति पर पतंगबाजी का उत्साह चरम पर होता है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए टीम चेतन धुंधारिया द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर 'पतंग महोत्सव' का आयोजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया।...
जयपुर । जयपुर जिसे गुलाबी नगरी के नाम से जाना जाता है, मकर संक्रांति पर पतंगबाजी का उत्साह चरम पर होता है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए टीम चेतन धुंधारिया द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर 'पतंग महोत्सव' का आयोजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस पतंग महोत्सव में हास्य और मनोरंजन का अद्वितीय संगम देखने को मिला । आर्केस्ट्रा की धुनों पर टी सीरिज गायक कलाकार मोहन कुमार बालोदिया, रश्मि बालोदिया व विशाल शर्मा सहित अनेक कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सुर और ताल अनूठा संगम पेश किया । जयपुर के हास्य कलाकार, बॉलीवुड परफोर्मर व इंटरनेशल मैगजीन ''स्टाइल ऑन क्लिक फेम'' प्रथम कुमावत अपनी विशेष प्रस्तुति से हंसी की फुहारें बिखेरीं, वहीं इस संगम ने उत्सव में चार चांद लगा दिये। रोमांचक पतंगबाजी के बीच संगीत की यह विशेष प्रस्तुति महोत्सव का मुख्य आकर्षण रही। लाइव ऑर्केस्ट्रा की धुनों ने उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया, वहीं भव्य आतिशबाजी ने आसमान को रोशन कर दिया। लाइव ऑर्केस्ट्रा, आतिशबाजी, और विभिन्न आकृतियों व रंगों की पतंगों ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया। महोत्सव में दाल के पकौड़े, मूंगफली की गुड़ पट्टी, तिल के लड्डू, राबड़ी, गाजर का हलवा और फीणी जैसे स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजन प्रमुख आकर्षण रहे।
इस अवसर पर उपमहापौर पुनित कर्नावट ने कहा कि "यह महोत्सव हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने का एक प्रयास है।" इस पतंग महोत्सव ने पूरे शहर को उत्साह और ऊर्जा से भर दिया। यह आयोजन न केवल मनोरंजन का जरिया बना, बल्कि लोगों को परंपराओं से जोड़ने का एक अद्भुत प्रयास भी साबित हुआ है। भाजपा बुद्धिजीवि प्रकोष्ठ संयोजक राजेन्द्र शेखावत ने कहा कि पतंग महोत्सव हमारी संस्कृति और परंपरा को जीवंत रखने का माध्यम है। यह न केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि समाज को एकजुटता और उत्साह से जोड़ता है।" टीम के संस्थापक चेतन कुमावत ने कहा कि पतंग का मुख्य उद्देश्य आसमान में ऊंचाई तक उड़ना है। पतंग हमें सिखाती है कि हमें अपने जीवन में ऊंचे लक्ष्य तय करने चाहिए और उन्हें हासिल करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। कार्यक्रम में शहर महामंत्री अरूण खटोड, शहर उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, रिटायर्ड एडि.एसपी राजेन्द्र त्यागी, रिटायर्ड एडि.एसपी नटवरलाल, पूर्व प्रदेश मंत्री मधु कुमावत, शहर उपाध्यक्ष नवरत्न नराणिया, पाली उप जिलाध्यक्ष एडवोकेट नारायण कुमावत, प्रदेश मंत्री (ओबीसी मोर्चा) फूलचंद कुमावत, जयपुर प्रभारी मनोज पडियार, ललित जालवाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र पुरूवंशी, लोकेश जोशी सहित अनेक संगठन पदाधिकारी, समाज की जानी-मानी हस्तियों और स्थानीय पतंगबाजों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जयपुरवासियों ने न केवल पतंग उड़ाने का मज़ा लिया बल्कि इस आयोजन के ज़रिये पारंपरिक त्योहार को मनाने का अनोखा अनुभव भी साझा किया।