Tarot Horoscope : आज का दिन कैसा रहेगा ?, जानिए आज का टेरो राशिफल ।

Edited By Chandra Prakash, Updated: 02 Apr, 2025 07:01 AM

tarot horoscope how will your day be today

टैरो राशिफल 2 अप्रैल 2025

अजमेर, 2 अप्रैल 2025 । आज का टेरो राशिफल जानिए, नीतिका शर्मा प्रसिद्ध टैरो कार्ड रीडर एवं ज्योतिषाचार्या अजमेर से । 

 

टैरो राशिफल 2 अप्रैल 2025

मेष टैरो राशिफल 
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि आपके मन की परिस्थिति चाहे जैसी भी हो, लेकिन इसका असर आपके काम पर या व्यक्तिगत जीवन पर ना होने दें। अपने निर्णय लेते समय जल्दबाजी करने की वजह से कुछ बातें आपके विरुद्ध काम कर रही हैं। लोगों पर जरूरत से अधिक विश्वास करना आज आपके लिए तकलीफदायक हो सकता है।

वृषभ टैरो राशिफल 
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि पैसों से संबंधित लिए गए निर्णय सही साबित होंगे। परिवार से जुड़ी समस्याओं का समाधान प्राप्त होने लगेगा। परिवार के करीबी रिश्तेदार या मित्र द्वारा बड़ा सहयोग प्राप्त होने की वजह से सरकारी कामों से संबंधित या सरकारी समस्याएं से संबंधित मार्ग भी प्राप्त होगा।

मिथुन टैरो राशिफल 
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि यदि आपको आपका लक्ष्य प्राप्त नहीं हो रहा है तो उस लक्ष्य प्राप्ति के लिए आपने क्या तैयारी की है और आप मन से भी कितने तैयार है। इस बात को परखने की आवश्यकता होगी। एकाग्रता ना होने की वजह से छोटे कामों में भी जरूरत से अधिक देर लग सकती है।

कर्क टैरो राशिफल 
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि अचानक से परिस्थिति पूर्णता आपके पक्ष में होगी। जिन बातों को आपने भगवान के भरोसे छोड़ दिया था, उन बातों में भी आप को प्रगति नजर आएगी। विशेषकर आज जब बात आपके लव लाइफ से जुड़ी हो, पर्सनल रिलेशंस ठीक रहेंगे। पैसों से संबंधित बड़ा फायदा आज आपको प्राप्त होगा।

सिंह टैरो राशिफल 
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि काम की जगह हो रहे षड़यंत्र से दूर ही रहें। आपके द्वारा बोली गई बातों को आप के खिलाफ इस्तेमाल करके नीचा दिखाया जा सकता है। इसलिए व्यक्तिगत बातों के बारे में किसी के साथ भी अधिक चर्चा ना करें। परिवार के बुजुर्ग व्यक्ति आपको योग्य मार्गदर्शन दिला सकते हैं।

कन्या टैरो राशिफल 
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि किसी भी विषय में समाधान प्राप्त न होना आपके लिए तकलीफ का कारण होगा। करीबी व्यक्ति द्वारा बोली गई बातों की वजह से आपको मानसिक तनाव का भी सामना हो सकता है। खुद की सेहत की तरफ अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी। सेहत की वजह से भी आप की चिंता बढ़ सकती है।

तुला टैरो राशिफल 
टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, मानसिक स्थिरता प्राप्त होने की वजह से भले ही परिस्थिति आज आप के खिलाफ काम कर रही हो फिर भी इस बात की अधिक चिंता नहीं होगी। मित्रों के बदलते बर्ताव आप को उनके बारे में नई बातों की जानकारी देंगे। आज आपको आर्थिक परिस्थिति अधिक मजबूत करने पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी।

वृश्चिक टैरो राशिफल 
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि काम और परिवार दोनों के बीच संतुलन बना रहेगा। काम में प्रगति देखना और परिवार के साथ बिताए हुए वक्त की वजह से आनंद प्राप्त होना दोनों बातें आपको समाधान दिलाएगी। परिवार के बच्चों की प्रगति आपके लिए खुशी का कारण होगी।

धनु टैरो राशिफल 
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि करीबी व्यक्ति द्वारा दिए गए वचन की पूर्ति ना होना आपके लिए दुख का कारण होगा। पैसों से संबंधित तकलीफें कम होने लगेंगी। लेकिन, थोड़ा और संयम दिखाने की आवश्यकता होगी। काम से संबंधित बातों में आपको कोई फंसा सकता है, इसलिए थोड़ी और जागरूकता दिखाएं।

मकर टैरो राशिफल 
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि सहकर्मियों में बढ़ता हुआ विवाद काम से संबंधित बातों को पूरा होने के लिए जरूर से अधिक देर लगा सकता है। परिवार के साथ भी आज वाद-विवाद होने की आशंका बन रही है। इसलिए जरूरत से अधिक किसी के साथ भी बातों में न उलझें।

कुंभ टैरो राशिफल 
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि फिलहाल निर्णय लेते समय आप व्यक्तिगत बातों पर अधिक ध्यान दे रहे हैं, जिसकी वजह से आपके निर्णय का परिणाम दूसरों पर क्या होगा? इस बात को नजरअंदाज किया जा सकता है। परिवार के लोगों की जरूरतों को समझने की आवश्यकता होगी।

मीन टैरो राशिफल 
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि आज आपके द्वारा किए गए काम की वजह से आपको मान सम्मान तो मिलेगा ही और आपके काम की प्रगति देख कर काम से संबंधित नए अवसर किसी करीबी व्यक्ति द्वारा आपके लिए उपलब्ध किए जा सकते हैं। परिवार के साथ अधिक वक्त बिताने की कोशिश करें।

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!