Tarot horoscope : आइए और जानिए क्या कहते हैं आपकी किस्मत के तारे ?

Edited By Chandra Prakash, Updated: 24 Apr, 2025 07:00 AM

tarot horoscope come and know what the stars of your fortune say

टैरो राशिफल 24 अप्रैल 2025

अजमेर, 24 अप्रैल 2025 । आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है ।  जानिए, नीतिका शर्मा प्रसिद्ध टैरो कार्ड रीडर एवं ज्योतिषाचार्या अजमेर  से आज का टेरो राशिफल । 

 

टैरो राशिफल 24 अप्रैल 2025

 

मेष टैरो राशिफल
मेष राशि के लिए टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि आपको कारोबार व्यापार में लाभ मिलेगा लेकिन आपके जरूरी है कि किसी भी कागजात पर बिना पढे हस्ताक्षर न करें। आर्थिक मामलों में किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा करना नुकसानदायक होगा। पारिवारिक जीवन के मामले में आज का दिन आपके पक्ष में रहेगा। आपको मित्रों और निकट संबंधियों से सहयोग मिलेगा। लव लाइफ में प्रेमी पर अपनी बात मनवाने का दबाव न बनाएं।

वृषभ टैरो राशिफल
वृषभ राशि के लिए टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि आपको कानूनी मामलों में किए गए प्रयास का लाभ मिलेगा। कोई फंसा हुआ मामला आपका सुलझ जाएगा जिससे आप राहत की सांस लेंगे। घर परिवार में आपके सुखद माहौल रहेगा। किसी शुभ कार्ययोजना पर चर्चा होगी। किसी को दिया ऋण और उधार आपको वापस मिलने की खुशी होगी। विरोधी आज आपकी बुद्धि और कार्यकुशलता देख हैरान रहेंगे। कार्यक्षेत्र में प्रगति होगी।

मिथुन टैरो राशिफल
मिथुन राशि के लिए टैरो कार्ड्स से पत्ते बता रहे हैं कि आपको अपने कार्यक्षेत्र के साथ ही घरेलू जीवन में भी सकारात्मक बदलाव दिखेगा। आप किसी नई कार्ययोजना पर विचार करेंगे। आपको अपने प्रयास में सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आपको मित्रों और सहयोगियों से पूरा सहयोग मिलेगा। आप दीर्घकालीन योजना में धन निवेश कर सकते हैं।

कर्क टैरो राशिफल
कर्क राशि के लिए टैरो कार्ड्स से पत्ते बता रहे हैं कि आपको अपनी आर्थिक स्थिति में संतुलन बनाए रखने की जरूरत है। खर्च आज अधिक होगा लेकिन कमाई को बढ़ाने के लिए आपको कुछ योजना पर विचार करना होगा। वैवाहिक जीवन में आपके प्रेम और सहयोग बना रहेगा। लव लाइफ में प्रेमी की ओर से आपको गिफ्ट मिल सकता है। बिजनस में आपको आज किसी पुरानी डील का फायदा मिल सकता है। यात्रा संबंधी प्रसंग बन सकता है।

सिंह टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स बताते हैं कि सिंह राशि वालों का मन उत्साहित और जोश से भरपूर रहेगा। आप अपनी योजना के अनुसार काम पर फोकस करेंगे जिसमें अधिकारी वर्ग से भी आपको सहयोग समर्थन प्राप्त होगा। किसी पूर्व परिचित मित्र के माध्यम से आपको लाभ मिल सकता है। स्वास्थ्य संबंधी मामलों में अपना ध्यान रखें। क्रोध पर आपको काबू रखना होगा क्योंकि आप छोटी छोटी बात पर आवेश में आ सकते हैं।

कन्या टैरो राशिफल
कन्या राशि वालों के कारोबार व्यापार में उन्नति रहेगी। टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि कन्या राशि के जातक बुद्धि और चतुराई से कठिन काम को भी हल कर पाएंगे। कोई महत्वपूर्ण डील जो अटक रही थी वह फाइनल हो सकती है। वैवाहिक जीवन में आपसी प्रेम और तालमेल बना रहेगा। प्रॉपर्टी संबंधी डील में आपको कामयाबी मिलेगी। कन्या राशि के जातक शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रगति करेंगे।

तुला टैरो राशिफल
तुला राशि के लोगों के लिए पारिवारिक मामलों में दिन सुखद रहेगा। टैरो कार्ड्स की गणना बताती है कि आपको परिवार के सदस्यों से सहयोग और सुख मिलेगा। बीमार लोगों की सेहत में सुधार होगा और अपने का पर फोकस बनाए रख पाएंगे। आपकी किसी चली आ रही समस्या का समाधान होगा। आपके लिए बेहतर होगा कि खान पान में संयम रखें और तामसी भोजन से परहेज करें। बच्चों की ओर से खुशी मिलेगी।

वृश्चिक टैरो राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए टैरो कार्ड्स बताते हैं कि आप भावुक रहेंगे और आपके मन में कई तरह के विचार घूमते रहेंगे ऐसे में आपके लिए ठोस निर्णय लेना मुश्किल होगा। आपको खान पान के मामले में संतुलन बनाकर रखना होगा क्योंकि स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है। कुछ लोग आपकी सादगी और भावुकता का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे, इनसे आपको सतर्क रहने की जरूरत है। पारिवारिक जीवन में बड़े भाई से सहयोग मिलेगा।

धनु राशि टैरो राशिफल
धनु राशि के जातकों को कारोबार और करियर में आगे बढने का मौका मिलेगा। टैरो कार्ड्स बताते हैं कि नौकरी व्यवसाय में आपको अप्रत्याशित लाभ मिलेगा। आपको कुछ नई जिम्मेदारी भी दी जा सकती है। प्रभाव और सम्मान में वृद्धि होगी। लव लाइफ के मामले में आपका दिन शानदार रहेगा। प्रेमी के संग आप रोमांटिक पलों का आनंद लेंगे। कहीं घूमने की योजना भी बन सकती है। उपहार की प्राप्ति संभव है।

मकर टैरो राशिफल
मकर राशि के जातकों को अपने काम पर फोकस बनाकर रखना होगा। टैरो कार्ड्स बताते हैं कि आपको कुछ चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करना होगा। कोई बनता काम आपका अटक सकता है। पिता और घर के बड़ों से आपको सहयोग मिलेगा। आर्थिक लेन देन के मामले में आपको समझदारी से काम लेना होगा नहीं तो आपका धन फंस सकता है। धर्म कर्म के काम में आपकी रुचि रहेगी।

कुंभ टैरो राशिफल
कुंभ राशि के लिए टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि आपको अपने कार्यक्षेत्र में सकारात्मक रहना होगा। सहकर्मियों से तालमेल बनाए रखने का आपको फायदा मिलेगा। कुछ काम जो आपका अटक रहा है वह सहकर्मियों के सहयोग और मार्गदर्शन से पूरा हो सकता है। पूर्व में किसी काम को लेकर आपको अपनी गलती का अहसास होगा। वैवाहिक जीवन में आपका जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है। सेहत के मामले में जोखिम लेने से बचें।

मीन टैरो राशिफल
मीन राशि के लिए टैरो कार्ड्स बताते हैं कि आपको अपने कार्य व्यवसाय में कुछ प्रतिकूल स्थिति का सामना करना होगा। आपका कोई सोचा हुआ काम अटक सकता है। परिवार में किसी निकट संबंधी की सेहत को लेकर चिंता होगी। साझेदारी के काम में आपको समझदारी से चलना होगा नहीं तो साझेदारों से परेशानी हो सकती है। शिक्षा और प्रतियोगिता के मामले में आपको बुद्धि और ज्ञान का लाभ मिलेगा। राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में आपका प्रभाव बढेगा।

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!