Tarot horoscope : आइए और जानिए क्या कहते हैं आपकी किस्मत के तारे ?

Edited By Chandra Prakash, Updated: 03 Apr, 2025 12:05 PM

tarot horoscope come and know what the stars of your destiny say

टैरो राशिफल 3 अप्रैल 2025

अजमेर, 3 अप्रैल 2025 । आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है ।  जानिए, नीतिका शर्मा प्रसिद्ध टैरो कार्ड रीडर एवं ज्योतिषाचार्या अजमेर  से आज का टेरो राशिफल । 

 

टैरो राशिफल 3 अप्रैल 2025

 

मेष टैरो राशिफल 
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि नए व्यापार से संबंधित की हुई चर्चा योग्य निर्णय तक पहुंच सकती है। पार्टनर्स में आपसी संबंध मजबूत बने रहेंगे। शुगर से संबंधित तकलीफ का सामना हो सकता है।

वृषभ टैरो राशिफल 
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि व्यापार से जुड़ी महिलाओं को अधिक फायदा नजर आएगा। लव लाइफ से संबंधित प्रगति समाधान कारक होगी। सेहत से संबंधित समस्याएं कम होने लगेगी।

मिथुन टैरो राशिफल 
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि एकांत में रहकर किया हुआ काम आप का टारगेट पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। पार्टनर्स में बेवजह गलतफहमियां बढ़ सकती है। अपचन और उल्टी जैसी समस्याएं बच्चों को तकलीफ दे सकती हैं।

कर्क टैरो राशिफल 
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि काम से संबंधित बातों में सहकर्मी द्वारा आप की तकलीफों को बढ़ाने की कोशिश किए जा सकती है।  लव लाइफ से संबंधित उत्साह आज कम महसूस होगा।  कफ और सर्दी की समस्या बढ़ सकती है।

सिंह टैरो राशिफल 
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि नेचुरल प्रोडक्ट से जुड़े लोगों को काम से संबंधित बड़ा आर्डर प्राप्त हो सकता है। रिलेशनशिप पर आपका वर्चस्व बना रहेगा। धूल की एलर्जी की वजह से तकलीफ हो सकती है।

कन्या टैरो राशिफल 
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि काम से संबंधित टारगेट अपेक्षा से जल्दी ही पूरा होगा। रिलेशनशिप में स्थिरता नजर आएगी। सिर दर्द की तकलीफ दिन की शुरुआत में हो सकती है।

तुला टैरो राशिफल 
टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, मनचाही नौकरी प्राप्त होना आपके लिए मानसिक तनाव का कारण बन सकता है। पार्टनर के साथ बात करते वक्त आपके द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों के बारे में जागरूकता दिखाएं। शरीर में बढ़ता हुआ वात तकलीफ का कारण बन रहा है।

वृश्चिक टैरो राशिफल 
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि बॉस की आप पर नाराजगी बनी रह सकती है। आप और आपके पार्टनर मिलकर किसी बड़ी समस्या का समाधान ढूंढने की कोशिश करते रहेंगे। पेट में बढ़ रही गैस सेहत से संबंधित बड़ी समस्या खड़ी कर सकती है।

धनु टैरो राशिफल 
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि काम से संबंधित नए व्यक्ति के साथ हुई मुलाकात आपके लिए नए अवसर प्राप्त करा देगी। आपसे उम्र में छोटे व्यक्ति आप में दिलचस्पी लेने लगेंगे। गलत खानपान की वजह से पेट से संबंधित समस्या तकलीफ दे सकती है।

मकर टैरो राशिफल 
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि काम से संबंधित बातों के लिए यात्रा का अवसर प्राप्त होगा। पार्टनर द्वारा आपको मानसिक आधार प्राप्त होगा। छाती और पेट के विकार तकलीफ दे सकते हैं।

कुंभ टैरो राशिफल 
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि काम से संबंधित आपके द्वारा लिए गए निर्णय को परिवार द्वारा सहयोग प्राप्त नहीं होगा। रिलेशनशिप को ठीक करने के लिए आपसी संवाद पर काम करने की आवश्यकता होगी। पेट की जलन तकलीफ दे सकती है।

मीन टैरो राशिफल 
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़े लोग काम से संबंधित दस्तावेज ठीक से पढ़कर ही काम को आगे बढ़ाएं। पार्टनर द्वारा बोली गई बातों का गलत मतलब आपके द्वारा निकाले जाने की वजह से समस्याएं पैदा होंगी। कफ और बुखार जैसी तकलीफ हो सकती है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Mumbai Indians

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!