Edited By Chandra Prakash, Updated: 23 Dec, 2024 07:01 AM
अजमेर, 23 दिसंबर 2024 । आपका आज का दिन कैसे रहने वाला है ?, आइए और जानिए क्या कहते हैं आपकी किस्मत के तारे ? प्रसिद्ध टैरो कार्ड रीडर एवं ज्योतिषाचार्या श्री लक्ष्मीनारायण एस्ट्रो सॉल्यूशन, अजमेर नीतिका शर्मा से जानिए आज का टैरो राशिफल (Tarot Horoscope)
टैरो राशिफल 23 दिसंबर 2024
मेष टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मेष राशि के लोगों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपके अंदर एक अलग ही आत्मविश्वास देखने को मिलेगा। साथ ही इस लोग आपसे थोड़ा प्रभावित होंगे। इतना ही नहीं आज आपकी परिचय क्षेत्र का विस्तार होगा।
वृषभ टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि वृषभ राशि के लोगों को आज स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती है। आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता है। साथ ही आज आप अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए उनके साथ कहीं बाहर जाने का प्लान कर सकते हैं।
मिथुन टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि मिथुन राशि के जातकों को आज अपने करीबी दोस्तों से धोखा मिल सकता है। आज का दिन धन के मामले में अनुकूल नहीं है। इसलिए आज आर्थिक फैसले लेने से बचें। वरना आज आपकी आर्थिक स्थिति और भी खराब हो सकती है।
कर्क टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स के अनुसार, कर्क राशि के लोगों को आज अपने दोस्तों से सावधान रहना होगा क्योंकि इस समय में दोस्त भी दुश्मन में बदल सकता है, मानसिक द्वंद्व के कारण आपकी निर्णय क्षमता प्रभावित होगी।
सिंह टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि सिंह राशि के व्यापारियों और उद्यमियों के लिए समय चुनौती पूर्ण रहने वाला है। हालांकि, आज व्यापारियों द्वारा अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए खर्च किया गया धन भविष्य में अच्छे परिणाम देगा।
कन्या टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कन्या राशि के जातकों के लिए दिन काफी अच्छा रहेगा। नहीं, आज नई योजनाओं का शुभारंभ होगा, यह समय पैसे और वित्त संबंधी मामलों में अच्छा रहेगा, इस अवधि के दौरान आर्थिक लाभ की उम्मीद कर सकते हैं।
तुला टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि तुला राशि के जातक इस अवधि के दौरान आप भागीदारी और सहयोग के कार्य अच्छी तरह से करेंगे, नौकरी में किए गए कार्य फलीभूत होंगे।
वृश्चिक टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि वृश्चिक राशि के लोगों को आज अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सावधान होकर रहने की जरूरत है। आपको कोई इंफेक्शन आदि की समस्या हो सकती है। संक्रमण से बचाव के लिए समय पर दवा का सेवन करें, पिता से मनमुटाव हो सकता है।
धनु टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि धनु राशि के लोगों के लिए आज मेहनत और तरक्की की नई राहे खुल सकती हैं। साथ ही आज आपका कुछ धन स्वास्थ्य और दवा पर खर्च हो सकता है, सामाजिक कार्यों से सुयश मिलेगा।
मकर टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि मकर राशि के जातकों को आज विदेश अथवा किसी दूर स्थान पर रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है, आर्थिक निवेश लाभदायक रहेगा, धार्मिक आस्था बढ़ेगी। आप किसी बड़े धार्मिक कार्यक्रम में आज शामिल हो सकते हैं।
कुंभ टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन पैसों के मामले में थोड़ा उतार चढ़ाव वाला रहेगा। इतना ही नहीं आज का दिन आपके लिए अप्रत्याशित रूप लिए साबित हो सकता है, आपके रास्ते में कुछ व्यवधान आएंगे, लेकिन आप उनसे पार पा लेंगे।
मीन टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मीन राशि के विद्यार्थियों को आज अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है, अपनी बुद्धिमानी से स्थिति सुदृढ़ बना सकेंगे। संतान उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होगी।