भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेसवार्ता कर कांग्रेस पर लगाएं गंभीर आरोप |

Edited By Afjal Khan, Updated: 04 Nov, 2023 05:12 PM

sudhanshu trivedi made serious allegations against congress

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रदेश प्रभारी सुधांशु त्रिवेदी की प्रेस वार्ता कहा - राजस्थान शौर्य और वीरता की धरती, बालाकोट स्ट्राइक के बाद नरेंद्र मोदी की पहली रैली यही हुई, अब यहां आते है तो आक्रोश आता है, गहलोत सरकार के 5 साल में भ्रष्टाचार...

जयपुर : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रदेश प्रभारी सुधांशु त्रिवेदी की प्रेस वार्ता शुरू, राजस्थान शौर्य और वीरता की धरती, बालाकोट स्ट्राइक के बाद नरेंद्र मोदी की पहली रैली यही हुई, अब यहां आते है तो आक्रोश आता है, गहलोत सरकार के 5 साल में भ्रष्टाचार नारी का अपमान, बेरोजगारी भत्ते का क्या होगा, गारंटी मिली पेपर लीक, 10 दिन में कर्ज माफी की बात थी 5 साल हो गए |

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रदेश प्रभारी सुधांशु त्रिवेदी की प्रेस वार्ता,,पहले कभी सांप्रदायिक माहौल खराब नहीं था जो अभी दिखाता है महिला अत्याचार दलियत अत्याचार में नंबर एक बना है राजस्थान, कानून व्यवस्था लहुलुहान है, सरकार में घमासान है, पांच साल में नौजवान हैरान है, महिला परेशान है, पाठ्यक्रम में अकबर महान है, पीएम मोदी ने 9 साल में 3 करोड़ 40 लाख खाते खोले गए, ग्राम सड़क योजना , किसान सम्मान निधि, घर से नल योजना, जेजेएम से 42 लाख घरों को पेयजल की सप्लाई की है, महिला अत्याचार में कहीं भट्टी में जला दिया जाता है, तो कहीं  एक चोर के घर में बोरी भरकर प्रॉपर्टी के कागज हासिल होते है,

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांश त्रिवेदी का संबोधन,  कांग्रेस में भ्रष्टाचार नई नीति तक पहुंच गया, बिना किसी सहमति के करोड़ों के टेंडर के दिए गए, महादेव app के जुआ और विदेश का पैसा छतीसगढ़ के सीएम तक के तार जुड़ रहे है, भारत में असर का लाने वाली शक्तियों को प्रेशर देने का काम किया गया है जिनके सहयोग कांग्रेस कर रही है, जांच एजेंसियों की पूरी निष्पक्षता के साथ जांच होती है उसका इलेक्शन प्रोसेस से कोई आप नहीं लग सकता, 1990 में हर एक पत्रकारों के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हो, पहले भी कई बार होते रहते थे लेकिन अब केवल 2014 के बाद ही इन्हें नजर आता है, 1990 के बाद कांग्रेस एक भी ऐसा उदाहरण बताएं जो भ्रष्टाचार में नहीं डूबे हुए हो,

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांश त्रिवेदी का संबोधन, पीएफआई को यहां रैली के लिए अनुमति दी जाती है, यह एक मात्र स्टेट है जहां सिर तन से जुदा करने का नारा लगाया जाता है, भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है कांग्रेस पार्टी, सरकार को उनके मंत्री द्वारा ही लाल डायरी दिखाते रहे हैं, पैसा अरब देशों से आ रहा है |

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- कांग्रेस को  भी पैसा नहीं लेना है और चेक से भी पैसा नहीं लेना है इन्हें ऊपर से पैसा लेना है फितरत का पैसा समस्या जनक लगता है, दो तरह के आप होते हैं हवाई यारों फोटो तथ्य आत्मा करो हमने जो भी आरोप लगा है वह काठात्मक है जो न्यायालय के अंदर सामने आए है, हमने जो भी कहा वह कोर्ट के भीतर न्यायाधीन विषय है।

जयपुर, इलेक्टोरोल बॉन्ड देने वाले का नाम उजागर नहीं करने पर त्रिवेदी ने कहा, इलेक्टरल बॉन्ड से चुनाव आयोग को पता होता है, कितना पैसा आया है लेकिन यह पता नहीं होता है कि किसने दिया, चैक से पे करने वाले की जानकारी मिल सकती है, चाहे तो कोर्ट को जानकारी मिल सकती है, आम जन को पता नहीं चले इसकी विपक्ष की मांग थी, मतदान जिस तरह गोपनीय होता है,उस तरह की गोपनीयता होती है, उद्योगपतियों के चंदा देने और उनका को लेकर पत्रकारों से सवाल में उलझे त्रिवेदी, कहा सरकार में किसी का भी चंदा माफ नहीं किया है, हमने किसी भी कॉरपोरेट हाउस का कर्जा माफ नहीं किया |

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!