भाजपा की परिवर्तन यात्रा का किया ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुदेश खामरा ने किया भव्य स्वागत |

Edited By Afjal Khan, Updated: 21 Sep, 2023 05:36 PM

sudesh khamra gave a grand welcome to bjp s parivartan yatra

रामगढ़ अलवर गोविंदगढ़ से चलकर रामगढ़ पहुंची भाजपा की परिवर्तन यात्रा का भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुदेश खामरा ने चिडवाई गांव पहुंचने भव्य स्वागत किया गया मौके पर उनके साथ ओड समाज के हजारों की संख्या में महिला व पुरुषों ने उनके समर्थन में...

रामगढ़ अलवर गोविंदगढ़ से चलकर रामगढ़ पहुंची भाजपा की परिवर्तन यात्रा का भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुदेश खामरा ने चिडवाई गांव पहुंचने भव्य स्वागत किया गया मौके पर उनके साथ ओड समाज के हजारों की संख्या में महिला व पुरुषों ने उनके समर्थन में नारे लगाए और भाजपा के टिकट पर रामगढ़ विधानसभा से सुदेश खामरा को देने की मांग रखी भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुदेश खामरा ने मीडिया को अवगत कराते हुए बताया कि उनके समाज के विधानसभा क्षेत्र में करीब 50000 से अधिक वोट होने के बावजूद भी भाजपा की ओर से आज तक उन्हें टिकट नहीं दिया गया है उनके समाज को अबकी बार पूरे समाज ने एकजुट होकर भाजपा से मांग रखी है कि हमारे समाज को भारतीय जनता पार्टी से टिकट दिया जाए अन्यथा टिकट न मिलने पर समाज एकजुट होकर अपना फैसला लेगा इस मौके पर मौजूद राजा गड़ाई,ओमप्रकाश गड़ाई, खड़क सिंह, धीर सिंह, सोहनलाल, गोपाल पूर्व सरपंच सरपंच राकेश पवार वीर सिंह रामजीलाल पच, हीरालाल उपसरपंच सुरेश निरंकारी, हंसराज मजोका, नकुल बरवाड़ागोपाल सरपंच ठाकुर मंगत रामस्वरूप  ओमप्रकाश गलगट इत्यादि मौजूद थे |

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!