सहायक अभियंता की दमदार कार्रवाई, बिना अनुमति से सड़क खोदने पर जेसीबी जब्त, एफआईआर दर्ज

Edited By Chandra Prakash, Updated: 23 Dec, 2024 08:40 PM

strong action by assistant engineer

राजस्थान के झालावाड़ जिले के रायपुर के पीडब्लूडी विभाग के सहायक अभियंता राहुल मीणा ने दमदार कार्यवाई करते हुए बिना अनुमति से एयरटेल भारती कम्पनी ने केबल डालने के लिए दुबलिया से हनोतिया तक की पटरिया जेसीबी से खोदकर सड़क को क्षतिग्रस्त कर राजकीय...

 

झालावाड़, 23 दिसंबर 2024 । राजस्थान के झालावाड़ जिले के रायपुर के पीडब्लूडी विभाग के सहायक अभियंता राहुल मीणा ने दमदार कार्यवाई करते हुए बिना अनुमति से एयरटेल भारती कम्पनी ने केबल डालने के लिए दुबलिया से हनोतिया तक की पटरिया जेसीबी से खोदकर सड़क को क्षतिग्रस्त कर राजकीय सम्पत्ती को नुकसान पहुचाया गया. मौके पर पहुंचकर सहायक अभियन्ता राहुल मीणा ने एयरटेल भारती कम्पनी की जेसीबी एवं सामान को जप्त कर सुनेल पुलिस को सुपर्दगी दिया एवं एयरटेल भारती कम्पनी के विरुध्द शिकायत दर्ज कराई. सुनेल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई. जिसके चलते हुए कम्पनियों में हड़कंप मच गया । 

जानें पूरा मामला 
सहायक अभियंता मीणा से मिली जानकारी के मुताबिक, रायपुर से मूण्डला दुबलिया सी.सी. एम.डी.आर. सड़क पर भारती एयरटेल अंडर ग्राउंड आप्टीकल केबल डालने काम कर रही है। केबल डालने के लिए कंपनी ने बिना अनुमति के दुबलिया से हनोतिया तक की पटरिया जेसीबी से खोद डाली गई । 

लोगों को परेशानी होने पर एक्शन
जांच में पता चला कि कंपनी ने केबल डालने के खुदाई से जगह-जगह सड़क, साइड पटरी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर धंस गई हैं। इससे क्षेत्रीय नागरिकों को आवागमन में भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। सहायक अभियंता ने लोगों की परेशानी को देखते हुए तुरंत एक्शन लिया और कंपनी की जेसीबी एवं सामान को जप्त कर पुलिस को सुपर्दगी दिया एवं एयरटेल भारती कम्पनी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई । सुनेल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई ।

कई वर्षों से खोद रहे सड़कें
बता दें कि पुरवर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल से लेकर वर्तमान में बीजेपी सरकार के कार्यकाल तक जिले भर में कई स्थानों पर जिओ कंपनी एयरटेल भारती कम्पनी द्वारा बिना परमिशन के सड़के खोद डाली गई लेकिन सार्वजनिक विभाग के द्वारा कोई कार्यवाई नहीं करने से इनके हौसले बुलंद हो गए । 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!