कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अचानक कांग्रेस वॉर रूम पहुंचने से हलचल

Edited By Afjal Khan, Updated: 20 Nov, 2023 10:21 AM

stir due to rahul gandhi s sudden arrival in congress war room

रविवार को कांग्रेस वॉर रूम में अचानक से उस समय हलचल मच गई । जब राहुल गांधी अचानक ही कांग्रेस के वॉर रूम पहुंचे । जहां पर उन्होंने चुनावों में कांग्रेस की जीत को लेकर खास रणनीति बनाई । दरअसल वॉर रूम के अध्यक्ष पूर्व IAS शशिकांत संथिल टीम के साथ 24...

जयपुर- राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए मतदान के अब 5 दिन ही बचे हैं । जिसको लेकर लगातार स्टार प्रचारक अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं कर रहे हैं । प्रदेश में 25 नवंबर को 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश में स्टार प्रचारक अपनी पार्टी की जीत के लिए दौरे कर रहे हैं । ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी प्रदेश दौरे पर रहे । जहां उन्होंने बूंदी और दौसा में अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित कर जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की । इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर कई आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा । वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगे ।

वहीं रविवार को कांग्रेस वॉर रूम में अचानक से उस समय हलचल मच गई । जब राहुल गांधी अचानक ही कांग्रेस के वॉर रूम पहुंचे । जहां पर उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर चर्चा की, वहीं वॉर रूम में कैसे काम किया जाता हैं ? इसको लेकर उन्होंने फीडबैक लिया और चुनावों में कांग्रेस की जीत को लेकर समीकरण समझा । इस दौरान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा,राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल, आमीन पठान सहित कई नेता रहे मौजूद

दरअसल वॉर रूम के अध्यक्ष पूर्व IAS शशिकांत संथिल टीम के साथ 24 घंटे काम कर रहे हैं। उन्होंने पहले भी तमिलनाडु में यह जिम्मेदारी भी ली है। वह कर्नाटक चुनावों में एक रणनीतिकार भी रहे हैं। वहीं दिन की शुरुआत सुबह-सुबह युद्ध कक्ष में पहली स्टैंडअप बैठक के साथ शुरू हो रही है । फिर बूथ अध्यक्ष से जिला अध्यक्ष और उम्मीदवार को राज्य अधिकारी को एक दिन-प्रतिदिन की निगरानी होती है । SAINTHILका कहना है- श्रमिकों को क्षमता के अनुसार विभाजित किया जा रहा है ।  

साथ ही डेटा संग्रह और योजना पर काम करने वाली रिसर्च टीम बड़े नेताओं को डेटा और योजना दे रही है और श्रमिकों को खिला रही है । जैसे, हर गाँव की महिलाओं के साथ राय जानने, डेटा बनाने के लिए एक छोटी सी सामूहिक बैठक की जाती है, वहीं सामग्री प्रभाग हर दिन के काम के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है । इस टीम का मुख्य कार्य 'सोशल मीडिया पर कैसे काम किया जाए, सामग्री आदि क्या दी जाए' पर होता है ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!