Edited By Rahul yadav, Updated: 17 Jan, 2025 06:21 PM
राजस्थान के सिरोही जिले में जिला मुख्यालय स्थित मातर माताजी की पहाड़ियों पर अचानक लगी आग ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, 17 जनवरी की अलसुबह आग लगने की सूचना मिली। यह आग तेजी से फैलकर कई किलोमीटर तक पहुंच चुकी है।...
मातर माताजी की पहाड़ियों पर लगी आग, वन संपदा को भारी नुकसान का अंदेशा
राजस्थान के सिरोही जिले में जिला मुख्यालय स्थित मातर माताजी की पहाड़ियों पर अचानक लगी आग ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, 17 जनवरी की अलसुबह आग लगने की सूचना मिली। यह आग तेजी से फैलकर कई किलोमीटर तक पहुंच चुकी है। अलग-अलग क्षेत्रों में आग की लपटें विकराल रूप धारण कर रही हैं, जिससे वन्यजीवों और वन संपदा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
वन विभाग जुटा आग बुझाने में
सिरोही के रेंजर किशन सिंह ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया। आग इतनी विकराल है कि इसकी लपटें दूर से ही नजर आ रही हैं। वन विभाग और फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर काबू पाने के हर संभव प्रयास में जुटी हुई हैं।
आग लगने के कारण अब तक अज्ञात
मातर माताजी की पहाड़ियों पर आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। वन विभाग के अनुसार, आग के वास्तविक कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा। हालांकि, गर्मियों में आग लगने की घटनाएं आमतौर पर देखी जाती हैं, लेकिन ठंड के मौसम में इस तरह की घटना सभी को हैरान कर रही है।
पहाड़ियों की आग से वन संपदा को भारी नुकसान
आग लगने से पहाड़ी क्षेत्र में बड़ी मात्रा में वन संपदा को नुकसान हो रहा है। इससे क्षेत्रीय वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ गई है। पहाड़ी इलाका होने के कारण आग बुझाने में वन विभाग के कर्मियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
फायर ब्रिगेड की मदद से राहत कार्य जारी
आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को भी मौके पर तैनात किया गया है। वन विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम मिलकर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन आग का विकराल रूप इस काम को और चुनौतीपूर्ण बना रहा है। इस आपदा से वन्यजीवों और वन संपदा को बचाने के लिए वन विभाग को तेजी से कार्रवाई करनी होगी। स्थानीय प्रशासन और जनता की नजरें अब विभागीय कार्रवाई और आग पर काबू पाने के प्रयासों पर टिकी हैं।