राज्य स्तरीय श्री चन्द्रभागा (कार्तिक) पशु मेले का हुआ उद्घाटन

Edited By Bhawna sharma, Updated: 12 Nov, 2024 08:26 PM

state level shri chandrabhaga kartik cattle fair inaugurated

राज्य स्तरीय श्री चन्द्रभागा (कार्तिक) पशु मेले का विधिवत उद्घाटन मंगलवार को मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा रंगमंच मेला ग्राउंड झालरापाटन में किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर द्वारा विधि विधान से भूमि पूजन एवं झंडारोहण किया गया।

 

झालावाड़ 12 नवम्बर 2024 । राज्य स्तरीय श्री चन्द्रभागा (कार्तिक) पशु मेले का विधिवत उद्घाटन मंगलवार को मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा रंगमंच मेला ग्राउंड झालरापाटन में किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर द्वारा विधि विधान से भूमि पूजन एवं झंडारोहण किया गया।

राज्य स्तरीय श्री चन्द्रभागा (कार्तिक) पशु मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि हाड़ौती एवं मालवा अंचल के सुप्रसिद्ध मेलों में से एक राज्य स्तरीय श्री चन्द्रभागा कार्तिक पशु मेले का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मेले में जनमानस बढ़चढ़ कर खरीदारी करें, झूले-चकरी का आनंद ले और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में भाग लें।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिला प्रशासन द्वारा चन्द्रभागा मेले की शोभा, आभा एवं इसके आकर्षण को दुगुना करने का भरसक प्रयास किया गया है। पहले के वर्षों से अलग इस वर्ष कई चीजों में परिवर्तन करते हुए भ्रमण के लिए आने वाले लोगों एवं पर्यटकों की सुविधा का बेहतर ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेले के बाजारों की चौड़ाई बढ़ाई गई है, ताकि अधिक भीड़ होने पर आमजन एवं व्यापारियों को असुविधा न हो। इसी तरह दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया में भी परिवर्तन करते हुए सभी व्यापारियों को पारदर्शिता के साथ दुकानें आवंटित की गई हैं।

और ये भी पढ़े

    PunjabKesari

    उन्होंने बताया कि चन्द्रभागा मेले को बड़े स्तर पर पहचान तभी मिलेगी, जब यहां का स्थानीय उत्पाद, खाद्यान्न एवं संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। यही प्रयास इस बार इस मेले में जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। जिसमें फूड प्लाजा के माध्यम से यहां के स्थानीय खाद्य पदार्थों के स्टॉल लगाएं जाएंगे। साथ ही मेले के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों और गतिविधियों में भी स्थानीय कलाकारों एवं प्रतिभाओं को मौका दिया गया है। उन्होंने कहा कि मेले का सफल आयोजन करने के साथ हम सभी का एक और दायित्व मोक्षदायिनी चन्द्रभागा नदी को प्रदूषण मुक्त रखना है। इसलिए आमजन नदी में गंदगी ना डाले एवं इसकी साफ-सफाई का ध्यान रखें।

    इस दौरान पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. टी.ए. बन्सोड ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री चन्द्रभागा (कार्तिक) पशु मेला 12 से 20 नवम्बर तक मेला ग्राउंड झालरापाटन में आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात् आगामी 14 जनवरी 2025 तक मेला नगर पालिका झालरापाटन द्वारा संचालित होगा।

    PunjabKesari

    उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर के कुशल मार्गदर्शन एवं नवाचार के परिणामस्वरूप पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष मेले में अब तक दुगुने राजस्व की प्राप्ति हुई है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त मेले को नवीन स्वरूप देकर आमजन एवं व्यापारियों की परेशानियों को भी दूर करने का प्रयास किया गया है। मेले में पशुओं की आवक प्रारंभ हो गई है, साथ ही विभिन्न प्रकार की दुकानों से अन्य बाजार भी अपना आकार लेने लगे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार मेले के बाजारों में दुकानों के बीच के रास्ते की चौड़ाई को 20 फीट से बढ़ाकर 30 फीट किया गया है। इस दौरान व्यापार संघ झालरापाटन द्वारा निर्मित स्वच्छता पोस्टर का विमोचन जिला कलक्टर सहित अन्य अतिथियों द्वारा किया गया।

    इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भूदयाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिंरजीलाल मीणा, नगर पालिका झालरापाटन के अधिशासी अधिकारी हेमेन्द्र कुमार, तहसीलदार झालरापाटन नरेन्द्र मीणा, व्यापार संघ झालरापाटन के अध्यक्ष योगेश झाड़िया सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
     

    Related Story

      Trending Topics

      Afghanistan

      134/10

      20.0

      India

      181/8

      20.0

      India win by 47 runs

      RR 6.70
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!