सिंजारा पर्व की रौनक: बस्सी के बाजारों में घेवर की दुकानों पर उमड़ी भीड़

Edited By Sourabh Dubey, Updated: 26 Jul, 2025 07:14 PM

sinjara parv bassi ghewar market rush

सिंजारा पर्व की पूर्व संध्या पर बस्सी क्षेत्र के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। बांसखोह कस्बा स्थित बस स्टैंड पर घेवर और अन्य मिष्ठानों की दुकानों पर शनिवार सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

बस्सी। सिंजारा पर्व की पूर्व संध्या पर बस्सी क्षेत्र के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। बांसखोह कस्बा स्थित बस स्टैंड पर घेवर और अन्य मिष्ठानों की दुकानों पर शनिवार सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

बाजार में बाबा मिष्ठान भंडार, ओजट मिष्ठान भंडार, हरिओम मिष्ठान भंडार, शिव मिष्ठान भंडार और प्रजापति मिष्ठान भंडार सहित कई दुकानों पर घेवर की आकर्षक सजावट की गई है। दुकानों में घेवर की मीठी चाशनी की खुशबू और पारंपरिक मिठाइयों की महक लोगों को अपनी ओर खींच रही है।

घेवर बना पर्व की पहचान

बाबा मिष्ठान भंडार के प्रोपराइटर भगवान दास स्वामी ने बताया कि “इस बार सिंजारा पर्व पर दूध और पनीर से बने घेवर, रसगुल्ले, गुलाब जामुन, बर्फी, मिश्री मावा, नमकीन और पनीर जैसे दर्जनों ताजे व शुद्ध आइटम उपलब्ध कराए जा रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि ग्राहक पारंपरिक स्वाद और गुणवत्ता को प्राथमिकता दे रहे हैं, इसलिए इस बार कारीगरों की संख्या भी बढ़ाई गई है ताकि समय पर सभी ऑर्डर पूरे किए जा सकें।

त्योहार में उमड़ा उल्लास

रवि स्वामी, दीपक स्वामी, बाबूलाल गुर्जर, दीपक मामोडीया, लल्लू खारवाल सहित कई स्थानीय नागरिकों ने बताया कि सिंजारा पर्व आज (शनिवार) को घर-घर में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, और इस अवसर पर घेवर की मिठास त्योहार को और भी खास बना रही है।

 कल मनाई जाएगी हरियाली तीज

वहीं, रविवार को हरियाली तीज का पर्व भी पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाया जाएगा। तीज के लिए भी बाजारों में महिलाओं की खरीदारी शुरू हो चुकी है और पूजा-पाठ के सामान की दुकानों पर चहल-पहल बढ़ती जा रही है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!