श्री जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेले का हुआ आगाज |

Edited By Afjal Khan, Updated: 19 Oct, 2023 06:10 PM

shri jaswant exhibition and animal fair started

भरतपुर श्री जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेले का हुआ आगाज. जिला कलेक्टर लोकबंधु भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने किया उद्घाटन। राजस्थान के पूर्वी सिंह द्वारा के नाम से प्रसिद्ध भरतपुर शहर में प्रतिवर्ष विजयदशमी के पर्व पर आयोजित श्री जसवंत प्रदर्शनी...

भरतपुर : श्री जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेले का हुआ आगाज. जिला कलेक्टर लोकबंधु भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने किया उद्घाटन। राजस्थान के पूर्वी सिंह द्वारा के नाम से प्रसिद्ध भरतपुर शहर में प्रतिवर्ष विजयदशमी के पर्व पर आयोजित श्री जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेला बज आंचल का एक विशिष्ट आयोजन है। जिसका उत्तर भारत में गिने-चुने लकी मेलों में प्रमुख स्थान है। राज्य स्तरीय स्टेट कैंडल फेयर,,, इस मेले में भरतपुर जिले में आसपास के क्षेत्र के बड़ी संख्या में नर नारी उत्साह पूर्वक भाग लेते हैं। इस मेले का आयोजन भरतपुर रियासत के तत्कालीन शासक महाराजा किशन सिंह द्वारा अपने दादा महाराज श्री जसवंत सिंह की स्मृति में अक्टूबर 1920 में प्रारंभ किया गया था।

राजस्थान स्टेट कैंडल गैर एक्ट 1963 के तहत प्रतिवर्ष इस मेले का आयोजन अश्विनी शुक्ल पंचमी से अश्वनी शुक्ल चतुर्दशी तक किया जाता है। इस वर्ष मेले का आयोजन दिनांक 19 10 2023 से 27 10 2023 तक किया जा रहा है तथा मेल चौकी की स्थापना 14 अगस्त 2013 से की जा चुकी है। इस वर्ष मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पशु प्रतियोगिताएं, भजन जिकड़ी, नौटंकी, ढोला गायन, तथा राष्ट्रीय स्तर का विशाल कुश्ती दंगल, कवि सम्मेलन, और रावण दहन व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाता है इस मेले में, हर वर्ष झूला सर्कस मौत का कुआं ब्रेक डांस ड्रैगन नाम जादू आदि मनोरंजन के साधन उपलब्ध किए जाते हैं। मेले में खाने पीने से लेकर कपड़ा बर्तन फर्नीचर इत्यादि की दुकान दूर दराज से आकर लगाई जाती है। मेले में पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन की अहम भूमिका रहती है भाई पुलिस प्रशासन छपे छपे पर नजर रखता है तो वही जिला प्रशासन के द्वारा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाते हैं। पशुपालन विभाग के द्वारा इस मेले का आयोजन किया जाता है। जिसका आज आगाज हुआ इस मौके पर जिला कलेक्टर लोकबंधु भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और झंडा रोहड़ किया जिसके बाद फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। इस मौके पर एडीएम सिटी श्वेता यादव, एडीएम प्रशासन रतन कुमार स्वामी, जिला परिषद सीईओ दाताराम, नगर निगम कमिश्नर बीना महावर, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक नागेंद्र कुमार, बिजली निगम के पी आर ओ एसपी सिंह सहित अधिकारी मौजूद रहे |

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!