अयोध्या धाम यात्रा के नाम पर दुकानदार ने की महिलाओं और बुजुर्गों के साथ धोखाधड़ी

Edited By Afjal Khan, Updated: 24 Jul, 2024 08:14 PM

shopkeeper did fraud in the name of ayodhya dham yatra

'चलो अयोध्या धाम' यात्रा के नाम पर कई महिलाएं और बुजुर्गों के साथ 3500-3500 रुपए लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने बताया कि राजस्थानी शॉपर्स के नाम से एक दुकान जो कि अजमेर जिले के गुरु पन्ना टावर जमोला गली बिजयनगर में स्थित है । इस...

अजमेर, 24 जुलाई 2024 । 'चलो अयोध्या धाम' यात्रा के नाम पर कई महिलाएं और बुजुर्गों के साथ 3500-3500 रुपए लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने बताया कि राजस्थानी शॉपर्स के नाम से एक दुकान जो कि अजमेर जिले के गुरु पन्ना टावर जमोला गली बिजयनगर में स्थित है । इस कंपनी के मालिक ने एक व्यक्ति के जरिए तकरीबन 70 से 80 महिलाएं व बुजुर्गों से 3500/ रुपए अयोध्या धाम यात्रा के नाम से वसूल लिए हैं । यात्रा के लिए टिकट का वितरण भी कर दिया गया। यात्रा की तारीख भी फिक्स कर दी गई । लेकिन राजस्थानी शॉपर्स के मालिक प्रहलाद तेली ने दी गई तारीख पर अयोध्या धाम यात्रा पर नहीं ले गया। 

PunjabKesari

इसी के चलते महिलाओं और बुजुर्गों ने बिजयनगर के पास ग्राम हुरडा में स्थित पुलिस चौकी पर एकत्रित होकर पुलिस को सूचना दी । इस दौरान उन्होंने पंजाब केसरी की टीम को बताया कि दुकानदार ने हमारे साथ धोखाधड़ी की है। हमारे साथ फर्जीवाड़ा कर ठगी कर ली है । अब हम वापस दिए रुपयों की मांग कर रहे हैं। लेकिन राजस्थानी शॉपर्स के मालिक ने अभी पैसा देने से इनकार कर दिया है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!