Edited By Chandra Prakash, Updated: 27 Jul, 2025 07:11 PM

शिव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रविन्द्र सिंह भाटी रविवार को क्षेत्रीय दौरे पर सक्रिय नजर आए। इस दौरान उन्होंने बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
शिव/बाड़मेर/जैसलमेर, 27 जुलाई 2025 । शिव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रविन्द्र सिंह भाटी रविवार को क्षेत्रीय दौरे पर सक्रिय नजर आए। इस दौरान उन्होंने बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
बाड़मेर में शोकसभा में सम्मिलित होकर व्यक्त की संवेदना
रविवार को विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने बाड़मेर जिले के शिवकर ग्राम पहुंचकर श्री भीख सिंह जी महेचा की धर्मपत्नी के निधन उपरांत आयोजित शोकसभा में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।
जैसलमेर में शिव महापुराण कथा में की भागीदारी
बाड़मेर के उपरांत विधायक भाटी ने जैसलमेर जिले के खुहड़ी ग्राम स्थित श्री कल्याणेश्वर महादेव मंदिर (कल्याणपुरा धाम) में आयोजित शिव महापुराण कथा में भाग लिया। कथा के इस दिव्य अवसर पर उन्होंने भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।
संतों से भेंट कर लिया आशीर्वाद
कार्यक्रम के दौरान विधायक भाटी ने जैसिन्धर मठ के मठाधीश श्री श्री 1008 प्रवीण पूरी जी महाराज से विशेष भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। संत प्रवीण पूरी जी को अध्यात्म, धर्म और समाजसेवा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए जाना जाता है।
इसके अतिरिक्त, भाटी ने कथा वाचन के लिए आमंत्रित उत्तर प्रदेश निवासी कथावाचक श्री गणेश शर्मा खेर से भी भेंट की और उनके धार्मिक विचारों से लाभान्वित हुए।
एक्स (पूर्व ट्विटर) पर हरिद्वार हादसे को लेकर जताया शोक
धार्मिक कार्यक्रमों में सक्रियता के साथ-साथ विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ की दुखद घटना को लेकर भी संवेदना प्रकट की।
अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर उन्होंने लिखा कि, “हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना अत्यंत दुःखद है। मैं इस दुर्घटना में दिवंगत श्रद्धालुओं के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।” विधायक भाटी के इस वक्तव्य को सोशल मीडिया पर भी व्यापक प्रतिक्रिया मिली।