Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 05 Feb, 2025 06:53 PM
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की। शेखावत ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। दिल्ली में डबल इंजन की सरकार आ रही है और आम आदमी पार्टी जा रही...
जोधपुर । केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की। शेखावत ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। दिल्ली में डबल इंजन की सरकार आ रही है और आम आदमी पार्टी जा रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर तंज कसते हुए शेखावत ने कहा कि गमछा घूमाने से न तो सीटें जीती जाती हैं, न सरकार बनती है और न ईआरसीपी बनती है। बुधवार को गृह जनपद पहुंचे शेखावत ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 10 साल की अमावस की रात समाप्त होने वाली है। उसका आज आखिरी और निर्णायक दिन है। मैं पूरी जिम्मेदारी से कह रहा हूं, जैसे मैंने हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव से पहले यहीं खड़े होकर कहा था। जब मैं हरियाणा में मतदान के बाद आया था, तब आप लोगों ने मुझसे पहले आए हुए यात्री द्वारा दिए गए जवाब के आधार पर कहा था कि भाजपा की अब उल्टी गिनती शुरू हुई है, पता नहीं उसके बाद में क्या-क्या कहा था, लेकिन जिस दिन परिणाम आएंगे, उस दिन सोम सर्वस्य पितृ कथा उनको वापस याद आएगी। शेखावत ने कहा कि अब देश की जनता ने झूठ नैरेटिव गढ़ने वालों को जान लिया है।
अशोक गहलोत की एक टिप्पणी से जुड़े सवाल पर शेखावत ने कहा कि भारत और भारतवासी जब भी किसी विषय पर गर्व करते हैं, तब इस तरह के संदेह के बादल खड़े कर अशोभनीय और अनावश्यक टिप्पणी की जाती हैं। उनके लिए अपने राजनीतिक लाभ और महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए टिप्पणी करना कोई नया विषय नहीं है। शेखावत ने कहा कि भारत जिस गति के साथ प्रगति कर रहा है, आने वाले समय में जिस तरह से कीर्तिमान रचे जाएंगे, वो 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे' जैसी टिप्पणी करते रहेंगे।
टूरिज्म को मिलेगा बड़ा बूस्ट
टूरिज्म का बजट बढ़ने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में टूरिज्म की संभावनाएं बढ़ी हैं। भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था और विकसित भारत बनाने में टूरिज्म बड़ी भूमिका का निर्वहन करेगा। अभी फॉर्मल इकोनॉमी में टूरिज्म का योगदान 5.6% है। फॉर्मल इकोनॉमी में अगर मैं इनफॉर्मल टूरिज्म को जोड़ता हूं तो वो 10% तक होता है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में टूरिज्म को प्रोत्साहित करने के लिए जिस तरह से वित्त मंत्री ने बजट प्रस्तुत किया है, जिस तरह से 50 आईकॉनिक डेस्टिनेशन को डेवलप करने के लिए प्राइवेट इन्वेस्टमेंट को प्रोत्साहित करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का स्टेटस दिया है, मैं मानता हूं कि एक बड़ा बूस्ट टूरिज्म को इसके माध्यम से मिलेगा।
मध्मय वर्ग को मिली सौगात
शेखावत ने कहा कि जिस तरह से बजट में 12 लाख की इनकम को टैक्स फ्री किया है। हम सब लोग सैलरी क्लास लोग हैं। हमको 12.75 लाख तक इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। यह मध्यम वर्ग के लिए बड़ी सौगात है। जैसा, वित्त मंत्री ने कहा, 25 लाख तक इनकम वालों को सालाना 1.30 लाख की बचत होगी। यह बचत या तो निवेश होगी या घर में नया गैजेट खरीदा जाएगा या फिर ट्रैवल एवं टूरिज्म पर खर्च से इकोनॉमी को बढ़त मिलेगी।