शाहपुरा विधायक डॉ. बैरवा एनसीसी राज्य सलाहकार समिति सदस्य नियुक्त प्रतीक चिन्ह किया भेंट

Edited By Chandra Prakash, Updated: 07 Aug, 2025 07:35 PM

shahpura mla appointed as ncc state advisory committee member

जिले शाहपुरा बनेड़ा विधायक डॉ लालाराम बैरवा को नई ओर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है अब उन्हें राज्य एनसीसी सलाहकार समित का सदस्य मनोनीत किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के युवाओं को देश की सेना में भर्ती होने व देश भक्ति की भावना जागृत करने में...

भीलवाड़ा, 7 अगस्त 2025 । जिले शाहपुरा बनेड़ा विधायक डॉ लालाराम बैरवा को नई ओर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है अब उन्हें राज्य एनसीसी सलाहकार समित का सदस्य मनोनीत किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के युवाओं को देश की सेना में भर्ती होने व देश भक्ति की भावना जागृत करने में एनसीसी की अहम भूमिका है। एकता और अनुशासन के धेय्य को लेकर केडेट को देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनाती है एनसीसी। 

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशानुसार शाहपुरा विधायक डा बैरवा को एनसीसी की राज्य सलाहकार समिति का सदस्य बनाये जाने के बाद आज एनसीसी मुख्यालय राजस्थान जयपुर में डीडीजी एयर कमोडोर संपथ कुमार आनंद व कर्नल सेहरावत व अन्य अधिकारियों से मुलाकात की। विधायक ने इस दौरान एनसीसी राजस्थान की प्रमुख इकाइयो व प्रदेश में एनसीसी के संचालन आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा प्रदेश में एनसीसी को और भी बेहतर बनाने के लिए साथ मिलकर कार्य करने व एनसीसी की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखकर उनके निदान पर आवश्यक चर्चा की, एनसीसी राजस्थान के डीडीजी एयर कमोडोर संपथ कुमार आनंद ने विधायक डा बैरवा को भारतीय नेवी का प्रतीक चिन्ह के रूप में जंगी जहाज की प्रति (माडल) प्रदान किया। विधायक बैरवा एनसीसी सलाहकारी समिति में शामिल, नेवी के प्रतिक चिन्ह से सम्मानित किया। 
प्रदेश के युवाओं को देश की सेना में भर्ती होने व देश भक्ति की भावना जागृत करने में एनसीसी की अहम भूमिका है। एकता और अनुशासन के धेय्य को लेकर केडेट को देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनाती है एनसीसी। 

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशानुसार शाहपुरा विधायक डॉ. बैरवा को एनसीसी की राज्य सलाहकार समिति का सदस्य बनाये जाने के बाद आज एनसीसी मुख्यालय राजस्थान जयपुर में डीडीजी एयर कमोडोर संपथ कुमार आनंद व कर्नल सेहरावत व अन्य अधिकारियों से मुलाकात की। विधायक ने इस दौरान एनसीसी राजस्थान की प्रमुख इकाइयो व प्रदेश में एनसीसी के संचालन आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा प्रदेश में एनसीसी को और भी बेहतर बनाने के लिए साथ मिलकर कार्य करने व एनसीसी की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखकर उनके निदान पर आवश्यक चर्चा की, एनसीसी राजस्थान के डीडीजी एयर कमोडोर संपथ कुमार आनंद ने विधायक डा बैरवा को भारतीय नेवी का प्रतीक चिन्ह के रूप में जंगी जहाज की प्रति (माडल) प्रदान किया। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!